बिग बॉस पहुंचीं हिना खान, सलमान ने पूछा कैसा चल रहा है इलाज? हुईं इमोशनल

24 नवंबर 2024

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

टीवी एक्ट्रेस हिना खान को बिग बॉस 18 के वीकेंड का वार एपिसोड में देखा गया. शो में हिना खान का स्वागत होस्ट सलमान खान ने किया. अब एक्ट्रेस ने भाईजान के नाम पोस्ट लिखी है.

बिग बॉस 18 में हिना खान

बिग बॉस 18 के मंच पर होस्ट सलमान खान ने हिना खान से बात की. उन्होंने हिना का हौसला बढ़ाते हुए कहा- 'आप हमेशा से फाइटर रही हो और इस वक्त हर चैलेंज से लड़ रही हो. आप ठीक हो जाओगी, 1000 पर्सेंट.'

लेकिन ये मुलाकात यहीं तक खत्म नहीं हुई. बिग बॉस के एपिसोड की शूटिंग करने के बाद सलमान खान ने हिना को अपने पास बुलाया और उनका हाल भी लिया.

एक्ट्रेस ने सलमान संग फोटोज पोस्ट कर इस बारे में बताया है. हिना ने लिखा, 'मैं दयालु और प्यारे सलमान संग अपनी मुलाकातों से अपने साथ ले जाने को हमेशा कुछ पा लेती हूं.'

'इस बार चीजें अलग थीं. अपने लंबे और थका देने वाले शूट और पूरा दिन खड़े रहकर काम करने के बाद उन्होंने मुझसे मिलने के लिए जो कोशिश की, उसने मेरा दिल छू लिया.'

'उन्होंने मुझे बुलाया और अपने पास लगभग एक घंटे तक बैठाया. मुझे मेरी ट्रीटमेंट की हर डीटेल पूछी और मेरा हौसला बढ़ाने की कोशिश करते रहे.'

'उन्होंने मेरे साथ सिर्फ अपना ज्ञान और एक्सपीरिएंस ही नहीं शेयर किया बल्कि इस बात का भी ध्यान रखा कि मैं पहले से ज्यादा कॉन्फिडेंट इंसान के लिए रूप में घर लौटूं. उन्होंने मुझे कहा कि सब ठीक हो जाएगा.'

हिना ने कहा कि बात असल में ये है कि सलमान खान को ये सब करने की जरूरत नहीं थी. लेकिन फिर भी उन्होंने किया, जो बताता है कि वो कितने अच्छे इंसान हैं. सलमान का सपोर्ट हिना का दिल छू गया.

हिना खान ने जून 2024 में खुलासा किया था कि वो स्टेज थ्री ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित हैं. एक्ट्रेस अपना इलाज करवा रही हैं. साथ ही वो अपने करियर को भी बैलेंस करने में लगी हैं.