29 June 2024
Credit: Hina Khan
बॉलीवुड-टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस हिना खान, तीसरी स्टेज के ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं. उनका कोकिलाबेन हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है.
हिना और उनके पूरे परिवार के लिए ये बहुत मुश्किल दौर है. इससे निकलने में उनकी मम्मी मदद कर रही हैं. बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल भी साथ खड़े हैं.
कैंसर के इलाज के बीच फैन्स के साथ कनेक्टेड रहने के लिए हिना खान कुछ न कुछ पोस्ट शेयर कर रही हैं. इस बार उन्होंने खुद को ढांढस देते हुए कुछ लिखा है.
हिना ने लिखा- ये बुरा वक्त है, गुजर जाएगा. बस थोड़ी हिम्मत की जरूरत है. कुछ दिनों पहले हिना खान एक इवेंट में स्पॉट हुई थीं.
रेड कारपेट पर उन्हें देखकर नहीं लग रहा था कि वो इतनी बड़ी मुश्किल में हैं. चेहरे पर मुस्कान और आंखों में चमक बखूबी देखी जा सकती थी.
हिना का ऐसा हाल देखकर मां का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जहां मां के आंसू नहीं रुक रहे. वो लगातार रो रही हैं.
हिना की हॉस्पिटल में देखभाल कर रही हैं. बता दें कि हिना के पिता हार्ट अटैक के चलते दुनिया को अलविदा कह गए थे. हिना अक्सर ही पिता को याद करती नजर आती हैं.