20 Feb 2025
Credit: Instagram
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से घर-घर में पहचान बनाने वाली हिना खान कैंसर की जंग लड़ रही हैं. अभी उनका ट्रीटमेंट चल रहा है.
हाल ही में, हिना खान फिल्ममेकर फराह खान के घर गई थीं, जहां उन्होंने अपनी बीमारी के बारे में बात की.
जब फराह खान ने हिना से पूछा कि क्या आपको पहले से पता था कि आप को कैंसर है.
इसपर हिना कहती हैं, 'शुरुआत में मैंने कैंसर के लक्षणों को इंग्नोर किया था मुझे लगा था कि कोई छोटा-मोटा इंफेक्शन होगा.'
बिग बॉस में मुझे लक्षण महसूस होने लगा था , लेकिन सोचा बाद में टेस्ट करा लूंगी. ये नहीं सोचा था कि कैंसर हो जाएगा.
हिना खान थर्ड स्टेज कैंसर से लड़ रही हैं, लेकिन हिना खान खुद को हमेशा पॉजिटिव रखती है. इस कठिन समय में भी अपने चेहरे पर हमेशा मुस्कान बनाए रखती हैं.
वर्क फ्रंट की बात करें तो हिना को हाल ही में 'गृह लक्ष्मी' एक क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज में देखा गया था.
इसमें हिना खान के अलावा चंकी पांडे, राहुल देव और दिव्येंदु भट्टाचार्य लीड रोल में हैं.