हिना खान का हुआ रोका? झेल रहीं कैंसर का दर्द, वायरल हुआ वीडियो देख इमोशनल फैंस 

28 NOV 2024

Credit: Instagram

टीवी एक्ट्रेस हिना खान का रोका हो गया है, ऐसा कुछ दिखाता एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जहां वो बेहद खुश दिख रही हैं.

हिना का वायरल वीडियो

वीडियो में हिना अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड रॉकी जैसवाल के साथ ट्रेडिशनल आउटफिट में पोज करती दिख रही हैं. 

हिना ने सिर पर चुनरी ओढ़ी हुई है, साथ में रॉकी जैसवाल बैठे हैं और दोनों के माथे पर टीका लगाया जा रहा है. 

हालांकि रोका या रिश्ता पक्का होने की बात में कोई सच्चाई नहीं है. ये कपल की पुरानी फोटोज हैं, जिसे मर्ज कर फैन पेज पर वीडियो डाला गया है. 

लेकिन इस वायरल होते वीडियो ने फैंस को खूब इमोशनल कर दिया है. अपनी 'शेरखान' के लिए फैंस इसे सच कर देने की डिमांड कर रहे हैं. 

हिना के चाहने वालों का कहना है कि अब वक्त आ गया है कि ऐसा सच में हो जाए. चाहे धर्म कोई भी हो पार्टनर साथ देने वाला होना चाहिए. 

हिना और रॉकी 7 साल से डेट कर रहे हैं. दोनों के बीच धर्म की दीवार कभी नहीं आई, दोनों का रिश्ता बिग बॉस 11 से शुरू हुआ था.

बता दें, हिना फिलहाल कैंसर से जंग लड़ रही हैं. वो कीमो के दर्दनाक सेशन से गुजर रही हैं. उनका फोकस फिलहाल सिर्फ अपने आपको ठीक करने में है. 

हालांकि उन्होंने काम से ब्रेक नहीं लिया है, वो लगातार सोशल अपीयरेंस दे रही हैं, हाल ही में हिना बिग बॉस 18 के सेट पर पहुंची थीं, जहां सलमान खान ने कहा था कि वो 1000 परसेंट ठीक होंगी.