रमजान के पवित्र महीने में हिना खान मां और भाई के साथ उमराह करने के लिए मक्का पहुंचीं. एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर लगातार पोस्ट शेयर करके फैंस को उमराह की अपडेट दे रही हैं.
हिना नया पोस्ट शेयर करते हुए लिखती हैं, मुझे यकीन नहीं हो रहा है कि ये हो गया. मैं जब घर से निकली, तो मैंने डेढ़ दिन में तीन उमराह करने का फैसला किया, पर ये संभव नहीं था.
यह भी एहसास नहीं हुआ कि मुझे रमजान के पवित्र महीने में उमराह करने के लिए पहले मदीना, फिर मक्का करना चाहिए. पर मैंने इसका उल्टा किया.
मैंने मदीना शरीफ में खूब एंजॉय किया, लेकिन दिल में एक उमराह ना कर पाने की उदासी भी थी. मैंने सोचा कोई बात नहीं. अगले साल रमजान में फिर उमराह के लिए आएंगे.
हिना आगे लिखती हैं, मैं मदीना की फ्लाइट में घर वापस आने के लिए बैठ चुकी थी. मां व्हीलचेयर पर थी. इसलिए मैं प्लान कैंसिल नहीं कर सकती थी. इतने में खुदा ने एक फरिश्ता भेजा.
उस फरिश्ते की वजह से मैंने अपना तीसरा उमराह मक्का जाकर पूरा किया. अब इसे खुदा का बुलावा ना कहें, तो क्या कहें.
हिना ने आगे लिखा, मेरी धार्मिक पोस्ट के लिए जो लोग मुझे जज कर रहे हैं, उनसे इतना कहना है कि मैं संत नहीं हूं.
मैं अच्छी नीयत, दया और कर्मों पर विश्वास रखती हूं. बाकी आप सबको अपने कर्मों का हिसाब देना है ऊपर.
हिना खान की पोस्ट फैंस के दिलों को छू रही है और हर कोई उनकी इस खुशी में खुश दिख रहा है.