उमराह पर हिना खान, अल्लाह का किया शुक्रिया, बोलीं- मेरे पास शब्द नहीं...

16 Mar 2025

Credit: Hina Khan

हिना खान, टीवी और फिल्म इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेसेस में शुमार हैं. रमजान के महीने में हिना अपने भाई संग उमराह करने गई हुई हैं.

उमराह पर हिना

इस दौरान की तस्वीरें हिना ने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. वो बुर्के में नजर आ रही हैं. कुछ फोटोज में साथ में भाई भी दिख रहे हैं. 

हिना ने फोटोज शेयर करते हुए लिखा- दिल में आरजू जगी अल्लाह ने कुबूल फरमाई. उमराह 2025. अल्लाह आपका शुक्रिया मुझे यहां बुलाने के लिए.

"मेरे पास शब्द नहीं कि मैं कुछ कह सकूं. मैं आभारी हूं आपकी बहुत. अल्लाह मुझे शिफा अमीन दें." फोटोज में देखा जा सकता है कि हिना अपने हाथ में कटे बाल भी रखे नजर आ रही हैं.

कुछ दिनों पहले एक्टर अली गोनी भी उमराह करने के लिए गए हुए थे. वहां, उन्होंने अपना सिर मुंडवाया था. हालांकि, अब वो मुंबई वापस लौट चुके हैं.

वर्कफ्रंट की बात करें तो हिना कुछ समय पहले 'गृहलक्ष्मी' में नजर आई थीं. इस दौरान उन्होंने कई मीडिया इंटरव्यूज में बताया था कि वो काम ढूंढ रही हैं और हेल्थ पर भी ध्यान दे रही हैं.