22 Jan
Credit: Hina Khan
हिना खान का कैंसर ट्रीटमेंट चल रहा है. पर वो पहले से बेहतर हैं और काम शुरू कर चुकी हैं. इन्हें ओटीटी पर आए सीरीज 'गृहलक्ष्मी' में देखा जा रहा है.
हाल ही में हिना ने SCREEN संग बातचीत में अपने कैरेक्टर 'कोमोलिका' को लेकर बताया कि 'कसौटी जिंदगी की 2' में वो ये किरदार निभाना ही नहीं चाहती थीं.
हिना ने कहा- लोगों ने मुझे 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अक्षरा के रोल में देखा ता और फिर अचानक निगेटिव किरदार में देखा. तो उनके लिए ये शॉकिंग था.
"दर्शकों के लिए मुझे इस अवतार में देखना अजीब था, क्योंकि वो मुझे अपनी बात रखते देख रहे थे और मैं चालाकी से भरी उन्हें दिख रही थी."
"सबसे ज्यादा मुश्किल था, उनके लिए मुझे अपनाना, क्योंकि मैं निगेटिव किरदार में दिख रही थी और मेरे अंदर कमियां नजर आ रही थीं."
"वहीं, उन्होंने अक्षरा को देखा था जो अपनी बात को साधारण और सहम-सहम कर रखती थी. कितनी बार चुप भी रहती थी. पर मैं चाहती हूं कि लोग किरदार को देखें, हिना खान को नहीं."
"हिना जैसी है उसको वैसे ही लें. मैं नहीं चाहती कि हिना को लोग अक्षरा या फिर कोमोलिका में से किसी भी किरदार में रियल में देखें."