12 March 2024
Credit: Social Media
पाकिस्तानी एक्ट्रेस सना जावेद और क्रिकेटर शोएब मलिक की शादी को करीब 2 महीने गुजर गए हैं. लेकिन उनकी शादी पाकिस्तान में अब तक चर्चा में बनी हुई है.
शोएब मलिक और सना जावेद की शादी पर आवाम समेत लॉलीवुड के कई सितारों ने ऐतराज जताया था. कपल को काफी ट्रोल भी किया गया.
लेकिन अब शोएब-सना की शादी के 2 महीने बाद पाकिस्तानी सिनेमा की फेमस एक्ट्रेस हीरा सूमरो, शोएब मलिक को फिर से सपोर्ट करती दिखीं.
एक पॉडकास्ट में हीरा सूमरो ने शोएब के तीसरी शादी करने पर कहा- शोएब मलिक ने ऐसा क्या किया है? मुझे तो समझ ही नहीं आ रहा है. इतना क्या शोर मचा दिया है.
इसपर होस्ट बोला- उन्होंने इंडियन भाभी को छोड़ दिया, इसलिए लोग नाराज हैं. तो इसपर हीरा शोएब के सपोर्ट में बोलीं- उनकी अपनी मर्जी है. वैसे तो वो सानिया मिर्जा को रखकर भी कर लेते 4 शादियां.
शोएब मलिक की ट्रोलिंग पर हीरा सूमरो आगे बोलीं- मुझे समझ नहीं आ रहा कि आवाम को दुख किस बात का है. भाभी छोड़ दीं या भाभी ले आए.
हीरा की बात पर होस्ट ने कहा- इंडियन भाभी को छोड़ दिया इस बात का दुख है. भाभी पर भाभी ले आते तो शायद इतना बुरा नहीं लगता. जैसे हमारे बाकी लोग करते हैं.
हीरा आगे बोलीं- भाभी ( सानिया) ने तो खुद खुला लिया है. इसपर होस्ट बोला- क्या कोई औरत अपनी मर्जी से खुला लेती है? होस्ट की इस बात पर भी हीरा शोएब को ही सपोर्ट करती दिखीं. एक्ट्रेस बोलीं- किसी के घर की इनसाइड स्टोरी आप नहीं बता सकते.
उन्होंने (सानिया ने ) खुद खुला लिया है तो उन्हें क्या चाहिए था. हो सकता है उन्हें ही शोएब समझ नहीं आ रहे होंगे.
होस्ट ने सानिया के सपोर्ट में कहा- ये भी हो सकता है कि बंदा बाहर अफेयर चला रहा हो. इसपर हीरा बोलीं-अफेयर चलाने वाले बंदे शादियां नहीं करते.
हीरा ने ये भी कहा कि आज कल तो शादी के बाद भी लोगों की 10-10 गर्लफ्रेंड्स होती हैं, तो कौन ही पूछ रहा है. एक्ट्रेस ने आगे कहा- शादी के बाद गर्लफ्रेंड रखने में कोई पाबंदी तो नहीं है.
हीरा सूमरो को उनकी कही इन बातों पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है. एक यूजर ने कहा- ये लड़की शादी के बाद 10-10 गर्लफ्रेंड्स रखने को नॉर्मल मानती है. कितनी घटिया सोच है.
दूसरे यूजर ने कहा-कितनी जाहिलों वाली बातें कर रही है. इनको जरा सा एहसास नहीं है. एक और ने कहा- अपने पति को भी 10 गर्लफ्रेंड रखने देना.