11 NOV
Credit: Instagram
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के सेट पर विदेशी मेहमान ने एंट्री मारी है. ये और कोई नहीं बल्कि अमेरिकन एक्टर कल पेन हैं.
कल पेन ने इंस्टा पर तारक मेहता शो के सेट पर विजिट की तस्वीरें शेयर की हैं. ऑन लोकेशन उनका जोरदार वेलकम किया गया.
कल पेन ने इंस्टा पर तारक मेहता शो के सेट पर विजिट की तस्वीरें शेयर की हैं. ऑन लोकेशन उनका जोरदार वेलकम किया गया.
कल पेन ने शो की स्टारकास्ट संग फोटोज क्लिक कराईं. असित मोदी, जेठालाल (दिलीप जोशी), पोपटलाल (श्याम पाठक), बबीता जी (मुनमुन दत्ता)समेत बाकी सितारे फोटो में दिखे.
फोटोज शेयर कर लिखा- गोकुलधाम सोसायटी में नए दोस्तों के साथ अपार्टमेंट ढूंढ रहा हूं. असित कुमार मोदी और टीम का सेट विजिट करवाने के लिए शुक्रिया कहा.
इन तस्वीरों को देखने के बाद फैंस का कहना है तारक मेहता... आइकॉनिक शो है. जिसके फैंस देसी ही नहीं विदेशी सितारे भी हैं.
यूजर्स ने इसे ऐतिहासिक पल बताया. किसी ने कल पेन से सवाल करते हुए पूछा- क्या आपको सेट पर फाफडा जलेबी मिला क्या?
कल पेन की बात करें तो, उनका पूरा नाम कल्पेन सुरेश मोदी है. वो पेशे से एक्टर, ऑथर और बराक ओबामा के एडमिनिस्ट्रेशन में पूर्व व्हाइट हाउस स्टाफ मेंबर रहे हैं.
वो फिल्म द नेमशेक, हेरोल्ड एंड कुमार, हाउ आई मेट यॉर मदर के अलावा सीरीज हाउस में अपने उम्दा काम से फेमस हुए.
2009 में पेन को व्हाइट हाउस में एसोसिएट डायरेक्टर की पोजिशन ऑफर हुई थी. लेकिन पहले से किए एक्टिंग कमेंटमेंट के चलते 1 जून 2010 में ये नौकरी छोड़कर स्क्रीन पर लौटे.
15 नवंबर 2010 को सीरीज हेरोल्ड एंड कुमार का काम खत्म कर व्हाइट हाउस में अपने पद पर लौटे. ओबामा के लिए इलेक्शन कैंपेन किया.
पेन ने 2021 में बताया कि उन्होंने बॉयफ्रेंड जोश से सगाई कर ली है. पेन में माना उन्हें अपनी सेक्सुअल ओरिएंटेशन के बारे में देर से पता चला.