18 May , 2022

सिर मुंडाने से न्यूड होने तक, जब इन एक्ट्रेसेस ने पार की हद

अभिनय की दुनिया में किरदार निभाने के लिए एक्टर्स कई बाद हद पार कर देती हैं. 

Pic credit: penelopecruzoficial instagram


कई अभिनेत्रियां तो अपने किरदार को निभाने के लिए पूरी तरह से न्यूड हो गईं या सिर तक मुंडवा लिया.

Pic credit: scarlettjohanssonworld instagram

जेनिफर कॉनेली ने  “Once Upon A Time In America” और “Requiem For A Dream” में बेहद बोल्ड सीन दिए थे, जिन्हें देख कोई भी असहज हो जाए.

Pi credit: jennifer.connelly instagram

स्कारलेट फिल्म “Under The Skin” के एक दृश्य के लिए वह पूरी तरह से नेकेड हो गई थीं.

Pic credit: scarlettjohanssonworld instagram

नॉओमी वाट्स ने 21 ग्राम्स, फनी गेम्स और द इंपॉसिबल जैसी कई फिल्मों में ऐसे सीन किए हैं, जिन्हें करने से पहले कोई भी हजार बार सोचेगा.

Pic credit: naomiwatts instagram

पेनेलूप क्रूज ने महज 18 साल की उम्र में “Jamón Jamón” नाम की फिल्म की थी जिसमें उन्होंने अपर बॉडी के नेकेड सीन दिए थे. 

Pic credit: penelopecruzoficial instagram

एना ने फिल्म “Les Misérables” में एक फैक्ट्री वर्कर का रोल प्ले किया था. इस फिल्म में उन्होंने कई सारे न्यूड सीन्स दिए थे.

Pic credit: annehathaway instagram

 हिलेरी स्वैंक ने “Boys Don’t Cry” नामक फिल्म की जिसमें उन्होंने एक ट्रांसजेंडर लड़के का किरदार निभाया था.

Video credit:hilaryswank instagram

 सेक्स सीन्स को कैमरा के सामने करना जाहिर तौर पर बहुत मुश्किल होता है लेकिन “Blue Is The Warmest Colour” नामक फिल्म में लिया सेडक्स ने एक लेस्बियन का किरदार निभाया था.

Pic Credit: India today
मनोरंजन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More