अभिनय की दुनिया में किरदार निभाने के लिए एक्टर्स कई बाद हद पार कर देती हैं.
कई अभिनेत्रियां तो अपने किरदार को निभाने के लिए पूरी तरह से न्यूड हो गईं या सिर तक मुंडवा लिया.
जेनिफर कॉनेली ने “Once Upon A Time In America” और “Requiem For A Dream” में बेहद बोल्ड सीन दिए थे, जिन्हें देख कोई भी असहज हो जाए.
स्कारलेट फिल्म “Under The Skin” के एक दृश्य के लिए वह पूरी तरह से नेकेड हो गई थीं.
नॉओमी वाट्स ने 21 ग्राम्स, फनी गेम्स और द इंपॉसिबल जैसी कई फिल्मों में ऐसे सीन किए हैं, जिन्हें करने से पहले कोई भी हजार बार सोचेगा.
पेनेलूप क्रूज ने महज 18 साल की उम्र में “Jamón Jamón” नाम की फिल्म की थी जिसमें उन्होंने अपर बॉडी के नेकेड सीन दिए थे.
एना ने फिल्म “Les Misérables” में एक फैक्ट्री वर्कर का रोल प्ले किया था. इस फिल्म में उन्होंने कई सारे न्यूड सीन्स दिए थे.
हिलेरी स्वैंक ने “Boys Don’t Cry” नामक फिल्म की जिसमें उन्होंने एक ट्रांसजेंडर लड़के का किरदार निभाया था.
सेक्स सीन्स को कैमरा के सामने करना जाहिर तौर पर बहुत मुश्किल होता है लेकिन “Blue Is The Warmest Colour” नामक फिल्म में लिया सेडक्स ने एक लेस्बियन का किरदार निभाया था.