30 Dec 2024
Credit: Reuters
हॉलीवुड की 'वंडर वुमन' एक्ट्रेस गैल गैडोट ने कुछ समय पहले काफी तकलीफ भरे दिन देखे हैं. उनके दिमाग में 'ब्लड क्लॉट' बन गए थे जिसकी उन्होंने सर्जरी कराई थी.
Credit: Reuters
गैल अपने चौथे बच्चे यानी उनकी बेटी ओरी के साथ आठ महीने की प्रेग्नेंट थीं जब उन्हें अपनी बीमारी का पता चला. उन्होंने अपने बीते साल को एक बेहद चुनौतीपूर्ण और गहरे प्रतिबिंबो से भरा बताया.
Credit: Reuters
एक्ट्रेस ने इस बात की जानकारी अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करके दी जिसमें वो अपनी मुश्किलों के बारे में बात करती नजर आईं. उन्हें सेरेब्रल वीनस थ्रोम्बोसिस (सीवीटी) बीमारी थी.
Credit: Reuters
गैल ने लिखा, 'इस साल फरवरी में मैं आठ महीने की प्रेग्नेंट थी जब मेरे दिमाग में एक बहुत बड़ा ब्लड क्लॉट निकला. हफ्तों तक, मेरे सिर में तेज दर्द रहता था जिसने मुझे बेड पर ही रहने को मजबूर किया.'
Credit: Instagram
मैंने फिर अपना एमआरआई टेस्ट कराया जिसने एक भयानक सच्चाई से मेरा सामना कराया. हम तुरंत हॉस्पिटल पहुंचे और मुझे चंद घंटों में इमरजेंसी सर्जरी के लिए तैयार किया गया.
Credit: Reuters
गैल ने आगे लिखा, 'मेरी बेटी ओरी भी उसी डर और अनिश्चित पल में जन्मी. उसका नाम जिसका मतलब है मेरी रौशनी हमने ऐसे ही नहीं रखा था.' गैल ने बताया कि उनकी बेटी उनकी जिंदगी में एक नई रौशनी लेकर आई.
Credit: Reuters
गैल का कहना है कि वो अब इस बीमारी से उभर चुकी हैं और अब पूरी तरह से ठीक हैं. वो आगे कहती है कि उनकी फैमिली ने पहली बार उस वक्त इस बात का अहसास किया कि जीवन कितना नाजुक है.
Credit: Reuters
गैल ने आगे लोगों को सीवीटी बीमारी के बारे में जागरुक होने का सुझाव दिया है. उनका कहना है कि उन्हें नहीं मालूम था कि हर 1 लाख प्रेग्नेंट महिलाओँ में से 3 महिला जिनकी उम्र 30 से ज्यादा है, उनमें ये बीमारी डिटेक्ट होती है.
Credit: Reuters
उन्होंने कहा है इस बीमारी को जल्द से जल्द ठीक किया जा सकता है अगर इसके बारे में समय पर पता चल पाए. गैल गैडोट की चार बेटियां हैं जिनमें से एक ओरी को उन्होंने साल 2024 में मार्च के महीने में जन्म दिया है.
Credit: Reuters