'मेरी आंखों की रोशनी चली गई है' ऑस्कर के स्टेज पर एक्ट्रेस का खुलासा, हैरान रह गए सब

03 March 2025

Credit: AP

हॉलीवुड इंडस्ट्री में 2 मार्च की शाम बेहद खास रही. इस दौरान 97वें ऑस्कर अवॉर्ड्स का आयोजन हुआ जिसमें कई बड़े सितारे शामिल हुए.

ऑस्कर्स 2025 की धूम

अवॉर्ड सेरेमनी में कई सितारों ने लाइमलाइट लूटी. जहां ऑस्कर्स में फिल्म 'अनोरा' ने धूम मचाई, तो वहीं 'बेस्ट एक्टर' का खिताब एड्रियन ब्रॉडी ने जीता. लेकिन 79 साल की एक्ट्रेस गोल्डी हॉन के साथ एक अजीब वाकया हुआ.

वो स्टेज पर 'स्पाइडर-मैन' एक्टर एंड्रयू गारफील्ड के साथ बेस्ट एनिमेशन फीचर फिल्म का अवॉर्ड प्रेजेंट करने आई थीं जहां उन्होंने अपनी आंखों की दिक्कत सभी को बताई.

गोल्डी हॉन स्टेज पर आकर अपनी स्क्रिप्ट वाली स्पीच ऑटोक्यू से पढ़ रही थीं. उन्होंने शुरुआत में थोड़ी सी स्पीच पढ़ी जरूर लेकिन फिर कुछ समय के बाद उन्होंने वहां खड़े एंड्रयू गारफील्ड से उनकी जगह स्क्रिप्ट पढ़ने की रिक्वेस्ट की.

गोल्डी ने कहा, 'एंड्रयू क्या तुम ये पढ़ सकते हो. क्योंकि मैं नहीं पढ़ सकती. मैं पूरी तरह से अंधी हो चुकी हूं. मुझे मोतियाबिंद है.' एंड्रयू ने उनकी बात सुनी और अवॉर्ड सेरेमनी को आगे बढ़ाया.

एंड्रयू ने इस बीच अपनी को-प्रेजेंटर के लिए भी कुछ खास बाते कहीं. उन्होंने गोल्डी को बताया कि उनका एक्टर की मां पर काफी गहरा इंफ्लुएंस रहा जब वो बीमारी से जूझ रही थीं. एंड्रयू की मां साल 2019 में कैंसर के कारण गुजर गई थीं.

एक्टर की ये बातें सुनकर गोल्डी की आंखें भर आईं. उन्होंने एंड्रयू को कहा, 'आपका बहुत-बहुत धन्यवाद, आपकी बातों ने मेरे दिल को छू लिया.' अवॉर्ड सेरेमनी में एक्ट्रेस अपने पार्टनर एक्टर कर्ट रसल के साथ पहुंची थीं.

गोल्डी हॉन एक समय पर हॉलीवुड की सबसे बड़ी स्टार रही हैं. वो 70s से फिल्मों में काम करती आई हैं लेकिन उन्हें सबसे ज्यादा उनके कॉमेडी प्रोग्राम 'Rowan & Martin's Laugh-in' के लिए जाना जाता है.