15 Dec 2024
Credit: Amit Shah
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, 'एजेंडा आजतक 2024' में पहुंचे. लोकसभा चुनाव के बाद यह पहला मौका रहा, जब अमित शाह ने किसी मीडिया संस्थान से खास बातचीत की है.
अमित शाह को सुनने के लिए एक्टर वरुण धवन भी वहां मौजूद थे. मौके पर चौका मारते हुए वरुण ने गृह मंत्री से सवाल किया कि राम और रावण में क्या अंतर था?
इसके जवाब में अमित शाह ने कहा कि कुछ लोगों के लिए खुद का इंट्रेस्ट, धर्म से डिसाइड होता है. धर्म से मतलब, ड्यूटी से कि मुझे करना चाहिए या नहीं करना चाहिए.
"और कुछ लोगों के लिए धर्म, खुद के इंट्रेस्ट के लिए डिसाइड होता है. यही फर्क है राम और रावण में. राम, धर्म की व्याख्या के अनुसार जीवन जीते थे. रावण ने धर्म को अपनी व्याख्या के हिसाब से बदलने का प्रयास किया था."
वरुण ने कहा कि क्योंकि आपने अहंकार पर बोला था तो मेरे दिमाग में एक चीज आई थी कि जो रावण था उसे ज्ञान का अहंकार था और जो भगवान राम थे उन्हें अहंकार का ज्ञान था.
इसपर अमित शाह ने कहा कि दोनों बातों में धर्म की डेफीनेशन आ जाती है. वरुण धवन ने कहा कि लोग आपको (अमित शाह) राजनीति का चाणक्य कहते हैं, मैं कह रहा हूं कि आप देश के हनुमान हैं.
"जो निस्वार्थ देश की सेवा कर रहे हैं. इतनी क्लैरिटी से कोई एक्टर भी लाइन नहीं बोल सकता है. हम सीखे हुए एक्टर्स हैं, हम लोग कई बारी नहीं बोल पाते हैं. आपने इतनी क्लैरिटी से ये लाइन्स कहीं, अद्भुत है."