शाहरुख ने हनी सिंह को मारा था थप्पड़, फटा सिर-आए टांके? रैपर ने बताया सच 

21 दिसंबर 2024

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

रैपर हनी सिंह अपनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म को लेकर चर्चा में हैं. इसमें उन्होंने अपनी जिंदगी, करियर, रिश्तों समेत अफवाहों और विवादों पर बात की है.

हनी सिंह ने बताया सच

हनी सिंह ने सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म 'चेन्नई एक्सप्रेस' में लुंगी डांस गाना गाया था. इसके बाद शाहरुख यूएस के टूर पर निकले थे, जहां परफॉर्म करने के लिए उन्होंने हनी को बुलाया.

अफवाह थी कि इस टूर पर शाहरुख खान ने हनी सिंह को जबरदस्त थप्पड़ मारा था, जिसकी वजह से उनके सिर में चोट लगी और उन्हें टांके भी आए. अपनी डॉक्यूमेंट्री में हनी सिंह ने इस बारे में बात की है.

हनी सिंह ने बताया कि ओवरवर्क और थका हुआ होने के बावजूद उन्होंने शाहरुख संग यूएस टूर पर जाने का ऑफर ले लिया था. वो पहली बार था जब उन्हें समझ आया कि उनके दिमाग में कुछ गड़बड़ है.

हनी ने कहा, 'अब 9 साल बाद मैं आपको बताता हूं कि आखिर क्या हुआ था.' उन्होंने बताया कि एक शाम को वो परफॉर्म नहीं करना चाहते थे, लेकिन उन्हें फोर्स किया जा रहा था.

परफॉर्म न करने के लिए हनी सिंह ने अपना सिर शेव कर दिया. फिर परिवार को इंडिया में कॉल किया. हनी ने कहा कि बात न बनने पर उन्होंने अपने सिर पर खुद कप फोड़ लिया था, जिसकी वजह से उन्हें चोट लगी.

रैपर बोले, 'किसी ने अफवाह उड़ा दी थी कि शाहरुख खान ने मुझे थप्पड़ मार दिया है. वो आदमी मुझसे प्यार करता है, वो कभी मुझपर हाथ नहीं उठाएगा.'

पूरे वाकये को सुनाते हुए हनी सिंह ने कहा, 'जब वो मुझे शिकागो में शो के लिए लेकर गए थे, मैंने कहा था मैं परफॉर्म नहीं करूंगा. मैं श्योर था कि उस शो के दौरान मैं मर जाऊंगा.'

'सबने मुझे बोला था जाकर तैयार हो जाओ, मैंने मना कर दिया था. मेरे मैनेजर आए उन्होंने कहा तुम तैयार क्यों नहीं हो. मैंने कहा मैं तैयार नहीं होऊंगा. मैं वॉशरूम में गया और ट्रिमर से सारे बाल उतार दिए.'

'मैंने कहा- अब मैं कैसे परफॉर्म करूंगा. उन्होंने कहा- कैप पहन लो. इसके बाद मैंने चिल्लाना शुरू कर दिया कि मैं परफॉर्म नहीं करूंगा. वहां एक कॉफी मग रखा था. मैंने उसे उठाया और अपने सिर पर फोड़ लिया.'