14 फरवरी 2025
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
रैपर हनी सिंह ने अपने आप को बदलने के लिए पूरी मेहनत कर रहे हैं. कभी अपनी लैविश लाइफ के लिए जाने जाने वाले हनी सब 'सेक्सी' बनने की राह पर हैं.
हनी सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें उन्हें एक कॉन्सर्ट में परफॉर्म करते देखा जा सकता है. रैपर ऑडियंस को बता रहे हैं कि उन्होंने शराब छोड़ दी है.
वीडियो में हनी सिंह कह रहे हैं, 'शराब कौन-कौन पीता है यहां पर? मैंने छोड़ दी है पीनी. कोई बात नहीं थोड़े टाइम के लिए. बॉडी बनानी है और ऐसा सेक्सी बूढ़ा बनकर दिखाना है.'
हनी आगे कहते हैं, 'इतना सेक्सी बूढ़ा किसी ने देखा नहीं होगा.' उनकी बात सुनकर ऑडियंस उनके लिए चियर कर रही है. रैपर फैंस को शुक्रिया भी कह रहे हैं.
हनी सिंह 41 साल के हो चुके हैं. उन्होंने अपने लुक में एकदम बदलाव कर लिया है. इसके अलावा रैपर हेल्दी लाइफस्टाइल भी फॉलो कर रहे हैं. उनका लुक काफी चर्चा में रहता है.
बीते काफी वक्त से हनी सिंह को पाकिस्तानी सिंगर आतिफ असलम संग भी देखा जा रहा है. दोनों ने दुबई में साथ वक्त बिताते हुए फोटोज शेयर की थीं.
हनी सिंह इंडस्ट्री में वापसी के बाद कई गाने रिलीज कर चुके हैं. नेटफ्लिक्स पर उनकी जिंदगी पर बनी डॉक्यूमेंट्री भी रिलीज हुई थी. इसमें उन्होंने अपनी शराब की लत पर बात की थी.