4 SEPT
Credit: Instagram
हनी सिंह का पत्नी शालिनी तलवार से तलाक हो चुका है. खबर आई कि इसके लिए हनी ने पत्नी को एक करोड़ की एलिमनी दी थी.
लल्लनटॉप को दिए इंटरव्यू में हनी सिंह ने इशारों-इशारों में इसका सच बताया है. क्योंकि वो एक कॉन्ट्रैक्ट से बंधे हैं तो खुलकर कुछ नहीं कह सकते.
हनी से पूछा गया कि आपकी पत्नी ने जब तलाक की अर्जी दी तो घरेलु हिंसा का हवाला दिया, ये सच है?
हनी बोले- पहली बात ये कि हम दोनों इसके लिए कुछ नहीं बोल सकते क्योंकि हमने एक MoU साइन किया है कि हम मीडिया में एक दूसरे के बारे में बात नहीं करेंगे.
अगर हमारी सेटलमेंट हुई है डिवोर्स की, तो क्या ऐसा हुआ होगा? पूछे जाने पर कि वॉयलेंस के बाद भी लोगों के समझौते होते हैं, हनी बोले चलो इस पर मैं बता नहीं सकता.
फिर सवाल हुआ कि एक करोड़ और MoU साइन करने के बाद तलाक हुआ. तो हनी बोले- नहीं, पैसे तो काफी ज्यादा लगे.
मीडिया में तो बहुत कम आया. सेटलमेंट बहुत ज्यादा पर हुआ. लेकिन हमें बहुत कुछ ऐसा पता लगा जो शॉकिंग था. वो मैं बताऊंगा नहीं कभी.
हमारा बचपन का प्यार था. हम ट्यूशन में मिले थे. करमपुरा का प्यार था. साथ ही उठे सड़क से. मैं BSE की तैयारी कर रहा था वो स्कूल में थी.
शालिनी के साथ रिश्ते बढ़िया नहीं थे. 2011 में हमारी शादी हुई थी. 9-10 महीने हम ठीकठाक साथ रहे. उसके बाद सक्सेस एकदम फटा. मैं फिर घर मुड़ा ही नहीं.
मम्मी-पापा, गुड़िया और शालिनी को मैंने एकदम छोड़ ही दिया था. भूल गया था मैं उनको, दौलत-शोहरत, नशा, औरत सबके बीच. बहुत खराब था.