बेटी गोद लेना चाहते हैं रैपर हनी सिंह, बोले- ऊपर वाले ने चाहा तो दूसरी शादी भी होगी

24 DEC 2024

Credit: Instagram

रैपर सिंगर हनी सिंह अपनी जिंदगी के चैप्टर 2 की शुरूआत कर चुके हैं. उनके गाने चार्टबीट पर फिर से शोर मचाने लगे हैं. 

दूसरी शादी करेंगे हनी सिंह?

अब वो अपनी पर्सनल लाइफ में भी आगे बढ़ना चाहते हैं, हनी को पिता बनने की ख्वाहिश है. वो चाहते हैं उनकी बेटियां हो.  

डॉक्यू फिल्म से हटकर हनी ने अपनी इस तमन्ना का जिक्र आजतक से बातचीत में भी किया. हनी ने बताया कि वो ये असल में पिता बनने की ख्वाहिश रखते हैं. 

हनी बोले- दूसरी शादी करूंगा तो जरूर चाहूंगा मेरी 5 बेट‍ियां हो. फिर मैं घर पर ही स्पाइस गर्ल का ग्रुप बनाऊं. 

अगर ऊपर वाले ने चाहा तो ऐसा जरूर होगा. लेकिन ऐसा नहीं हुआ तो मैं एक बेटी जरूर गोद लूंगा. 

हनी से जब ये पूछा गया कि क्या आप अपने जैसा बेटा नहीं चाहते? तो वो थोड़ा रुके फिर बोले मैं अपने से भी लायक बेटी चाहूंगा. 

हनी सिंह ने अपनी बातों ये क्लियर कर दिया कि वो न सिर्फ पिता बनने बल्कि दूसरी शादी के लिए भी तैयार हैं. वो घर बसाना चाहते हैं.

हनी की डॉक्यू फिल्म में उनकी मां भी बताती हैं कि मेरा बेटा हमेशा से बेटी चाहता था. पर अब शायद वो बेटी को गोद लेगा. 

बता दें कि हनी सिंह की शादी शालिनी तलवार से हुई थी, लेकिन 11 साल बाद दोनों अलग हो गए. सिंगर के मुताबिक उनके रिश्ते शादी के 10 महीने बाद ही बिगड़ गए थे.