6 Sept 2024
Credit: Instagram
यो यो हनी सिंह कई बार अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से सुर्खियों में रहते हैं. शालिनी तलवार से तलाक के बाद वो एक्ट्रेस-मॉडल टीना थडानी को डेट कर रहे थे.
लेकिन एक साल पहले ही दोनों ने ब्रेकअप करके अपनी राहें अलग कर ली. Mashable India को दिए इंटरव्यू उन्होंने ब्रेकअप और करेंट रिलेशनशिप स्टेटस को लेकर बात की है.
टीना के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि 'मेरा जो आखिरी रिलेशनशिप था, हम हर जगह थे. मैं उसे पागलों की तरह प्यार करता था. मैंने उससे अपनी लाइफ के बारे में कुछ नहीं छिपाया.'
'इसलिए अब मैं धीरे-धीरे चलना चाहता हूं. आगे देखते हैं कि क्या होता है.' टीना से ब्रेकअप के बाद उनके और हीरा सोहेल के रिलेशनशिप की चर्चा होने लगी.
हीरा मुंबई में हनी सिंह के कमबैक कॉन्सर्ट में शामिल हुई थीं. जब हनी सिंह से उनके नए रिश्ते को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने बेहद संजीदा तरीके से इसका जवाब दिया.
उन्होंने कहा कि 'आती हैं चली जाती हैं, अभी मेरी कोई गर्लफ्रेंड नहीं है. ऐसे ही दोस्त हैं बहुत सारे.' उन्होंने हीरा सोहेल संग रिलेशप को भी खारिज कर दिया.
उन्होंने शरमाते हुए कहा कि 'नहीं... नहीं... अभी कुछ नहीं है... पहले कुछ होने दीजिए फिर देखते हैं.'
रैपर की मैरिड लाइफ की बात करें, तो उन्होंने 2011 में शालिनी तलवार से शादी की थी. शादी के 11 साल बाद 2022 में दोनों का तलाक हो गया. शालिनी ने उन पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था.