'नायक नहीं खलनायक', मिलियनेयर टूर की हुई ग्रैंड शुरुआत, मुंबई में हनी सिंह ने मचाया धमाल

22 फरवरी 2025

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

रैपर यो यो हनी सिंह के मिलियनेयर इंडिया टूर की शुरुआत हो चुकी है. उन्होंने मुंबई में स्टेज आजतक पर कॉन्सर्ट किया. 22 फरवरी को हनी ने खूब धूम मचाई. 

हनी सिंह का जलवा

मुंबई के इस कॉन्सर्ट में हनी सिंह को देखने हजारों फैंस पहुंचे थे. ऐसे में हनी सिंह ने भी स्टेज पर ग्रैंड एंट्री की. उनकी एंट्री देख फैंस का दिल खुश हो गया. 

हनी सिंह की एंट्री के वक्त 'नायक नही खलनायक हूं मैं' गाना चल रहा था. इस बीच रैपर ब्लैक और गोल्डन आउटफिट पहने हवा में लटके नजर आए.

हनी सिंह, हवा में उड़ते हुए स्टेज पर लैंड हुए. उन्हें देखकर ऑडियंस ने खूब शोर मचाया और अपनी खुशी और उत्साह को बयां किया. रैपर के वीडियो भी सामने आ गए हैं.

कॉन्सर्ट से पहले हनी सिंह ने इसे लेकर इंडिया टुडे/आजतक से बात की थी. उन्होंने बताया था कि पिछले 15 सालों में उन्होंने कभी भी शो से पहले रिहर्सल नहीं की.

लेकिन इस बार हनी ने शो के लिए जमकर रिहर्सल की है. उन्होंने बताया था कि ये शो पूरी तरह से डायरेक्ट और कोरियोग्राफ किया गया है. इसमें साउंड, विजुअल और कोरियोग्राफी सब नई होने वाली है.

हनी सिंह अपने मिलियनेयर इंडिया टूर के दौरान दिल्ली, मुंबई, पुणे, बेंगलुरू समेत 10 शहरों में परफॉर्म करेंगे. 22 फरवरी से शुरू हुआ ये टूर 4 अप्रैल तक चलेगा.