19 DEC
Credit: Instagram
'इंडियाज बेस्ट डांसर VS सुपर डांसर: चैंपियंस का टशन' के अपकमिंग एपिसोड में यो यो हनी सिंह गेस्ट बनकर आएंगे.
कंटेस्टेंट्स शो में रैपर संग क्रिसमस सेलिब्रेट करेंगे. हनी सिंह ने रियलिटी शो में रैपिंग इंडस्ट्री में अपने कॉम्पिटिशन पर बेबाकी से बात की.
उनसे पूछा गया कि इंडस्ट्री में कौन उनका कॉम्पिटिशन है? हनी सिंह बोले- पहले तो मैं रैप सीन में नहीं हूं. मैं थोड़ा लिखता हूं, थोड़ा गाता हूं.
जो मैं करता हूं मुझसे बेहतर करने वाले कम हैं, मुझसे बेकार करने वाले बहुत सारे. मुझ जैसा करने वाला कोई नहीं है.
तो मेरा कोई कॉम्पिटिशन नहीं हैं. उनमें से आधे तो मेरे खुद के वंशज हैं. मेरे हेटर्स को हेट मत करो वो मेरी ही औलादें हैं. वो मेरी ही नस्ल है, कभी करते थे जज हसल.
हनी की इस लाइन को सुनने के बाद यूजर्स को लगता है रैपर ने बादशाह को टारगेट किया है. क्योंकि बादशाह शो हसल जज कर चुके हैं.
हसल का हालिया सीजन रैपर रफ्तार और इक्का जज कर रहे हैं. इसलिए कुछ को लगता है हनी सिंह ने रफ्तार-इक्का पर कमेंट किया है.
मालूम हो, हनी सिंह और बादशाह के बीच सालों पुराना विवाद है. दोनों ही एक दूसरे पर तंज कसने का मौका नहीं छोड़ते हैं.
हनी सिंह के शो में आने से माहौल धमाकेदार होने वाला है. रैपर के फैंस इस एपिसोड के ऑनएयर होने के लिए एक्साइटेड हैं.