'बिना दारू पिए नाचूंगा आज' बदले लुक के साथ बोले हनी सिंह

23 June 2024

Credit: Yogen Shah

23 जून को सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल रूमर्ड कपल से ऑफिशियली हसबैंड-वाइफ बनने जा रहे हैं.

मुंबई आए हनी सिंह 

कपल की शादी सोनाक्षी के मुंबई स्थित घर में होगी. सोनाक्षी-जहीर परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में सिविल मैरिज करेंगे.

इसके बाद  कपल ने Bastian रेस्टोरेंट में वेडिंग पार्टी रखी है, जिसमें बॉलीवुड के कई सितारे शामिल होने वाले हैं. 

रैपर-सिंगर हनी सिंह भी जिगरी दोस्त की शादी के लिए लंदन से मुंबई आ गए हैं. वो बदले अंदाज में इंडिया पहुंचे.

एयरपोर्ट पर उन्हें कूल में स्पॉट किया गया. हनी सिंह ने कहा कि दोस्त की शादी में आज बिना दारू पिए नाचूंगा.

हनी सिंह का एक्साइटमेंट बता रहा है कि वो सोनाक्षी की शादी को खूब एंजॉय करने वाले हैं. 

अब बस इंतजार है, तो सोनाक्षी और जहीर की वेडिंग पिक्चर्स का.