4 SEPT
Credit: Instagram
रैपर-सिंगर यो यो हनी सिंह को एक समय पर शराब की लत लग गई थी. इस वजह से उन्होंने एक प्रोड्यूसर को काट लिया था.
लल्लनटॉप को हनी ने बताया कि एक बार बहुत ज्यादा नशे की हालत में उन्होंने अपने दोस्त सुनील बोहरा का पेट काट लिया था. वो भी पूरे 8 बार.
हनी सिंह ने बोले कि उन्होंने अपनी जिंदगी में नशे की हालत में कई तरह के ऊल-जलूल काम किए. इसमें से एक ये भी था.
इस दौरान उनसे पूछा गया, 'जिंदगी में सबसे पागलपन का काम, जिसके बारे में सोच कर लगे कि ये क्या था?'
इस पर हनी ने कहा- जिन्होंने वासेपुर प्रोड्यूस किया था, सुनील बोहरा साहब. मेरे काफी अच्छे दोस्त हैं. मुझे काफी चीजों में वो समझाते भी थे.
क्योंकि वो मुझे सब कुछ वाइल्ड और क्रेजी करते हुए देखते थे. एक बार मैंने 6 चरस और डेढ़ बोतल दारू पीकर सुनील बोहरा साहब के पेट में 8 बार काट लिया.
उन्होंने मुझे अगले दिन दिखाया और कहा, 'सरदार क्या किया तूने ये...' उनकी पत्नी भी तब साथ में ही बैठी थीं. ये किया है मैंने.
कोई ऐसा आदमी देखा है आपने, जो ऐसा करता हो. ऐसा था मैं. कुछ भी करता था. पागल. कोई बताने वाला नहीं, किसी की सुननी नहीं.
बता दें, 26 अगस्त को हनी सिंह की नई एलबम ‘ग्लोरी’ रिली हुई है. इस एलबम में कुल 18 गाने हैं. फैंस इसे काफी पसंद कर रहे हैं.