26 अक्टूबर 2024
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
हनी सिंह इंडियन म्यूजिक इंडस्ट्री का जाना माना नाम हैं. अपने गानों से रैपर ने एक पूरी जनरेशन की जिंदगी पर असर डाला है. अब उन्होंने अपनी पार्टी का किस्सा सुनाया.
हनी सिंह ने अपने नए इंटरव्यू में बताया है कि कैसे उन्होंने पार्टियों में खूब पैसे उड़ाए हैं. रैपर ने बताया कि एक दशक पहले एक रात की पार्टी में उनका बिल 38 लाख रुपये आया था.
मिर्ची प्लस संग बातचीत में हनी सिंह से पूछा गया था कि उन्होंने सबसे महंगी कौन-सी चीज खरीदी है. इसपर रैपर ने कहा, 'हमने जिंदगी में न पार्टियों में बहुत पैसे उड़ाए.'
'पता लगा कि बिल फट गया है इतना बड़ा. घर वापस तो खाली हाथ आ रहे हैं. 2013 की बात है ये, क्लब होता है. पार्टी करने गए 8 लड़के, सारे दारूबाज.'
'उस टाइम की बात कर रहा हूं, बहुत महंगा होता था दुबई. अब काफी सस्ता हो गया है. पार्टी कर रहे हैं, बोतलें आ रही हैं, लड़कियां आ रही हैं. उस टेबल वाली लड़कियां भी हमारी टेबल पर.'
'तो 23 लड़कियां और 8 लड़के हमारे टेबल पर और 4 टेबल जोड़ रखे हैं. और टेबल पर दारू चल रही है. 38 लाख का बिल आया. 3 क्रेडिट कार्ड लगे, एक रात में.'
हनी सिंह ने आगे कहा, 'उस वक्त दुबई के बड़े क्लब्स सुंदर लड़कियों को रखते थे. वो क्लब जाती थीं और उन्हें एक बोतल और टेबल मिलती थी. फिर वो खर्च करने वाली टेबल ढूंढकर उनका बिल बढ़वाती थीं.'
रैपर हनी सिंह ने हाल ही में 'ग्लोरी' नाम से एल्बम रिलीज की है. इसके अलावा उन्हें अपने गाने 'देसी कलाकार', 'ब्लू आइज', 'लव डोज' संग अन्य के लिए जाना जाता है.