1 SEPT
Credit: Social Media
यो यो हनी सिंह फैंस के मोस्ट फेवरेट सिंगर-रैपर हैं. उनके गाने चार्टबीट में ट्रेंड करते हैं. हालांकि, हनी सिंह अब इंडिया में कम और विदेश में ज्यादा रहते हैं.
लल्लनटॉप संग बातचीत में हनी सिंह ने इसके पीछे की बड़ी वजह बताई है, जिससे शायद हर कोई अनजान था.
हनी सिंह ने बताया कि जिस गोल्डी बराड़ और लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने सिद्धू मूसेवाला को मारा है, उस गैंग ने पिछले साल उन्हें भी धमकी दी थी. इसलिए उनके साथ हमेशा हाई सिक्योरिटी रहती है.
हनी सिंह ने ये भी बताया कि गैंग का धमकी भरा कॉल उनके मैनेजर के पास आया था. उस समय वो विदेश में थे. गैंग ने उनसे पैसे मांगे थे.
धमकी भरे पहले कॉल के बाद उन्होंने मैनेजर को रिकॉर्ड करने को बोला था. इंडिया लौटकर उन्होंने पुलिस को इस बारे में जानकारी दी. पुलिस इन्वेस्टिगेशन में साफ हो गया कि धमकी भरा कॉल गोल्डी बराड़ का ही था.
हनी सिंह ने बताया कि उसके बाद से पुलिस ने उन्हें हाई सिक्योरिटी दे दी. अब उनकी जिंदगी घर से जिम...जिम से स्टूडियो और स्टूडियो से घर तक ही सीमित हो गई है.
हनी सिंह ने ये भी खुलासा किया कि धमकी मिलने के बाद उन्हें इंडिया छोड़ना पड़ा. वो अब पहले की तरह खुलकर पब्लिक के बीच नहीं जा पाते हैं और इस चीज को वो सबसे ज्यादा मिस करते हैं.
हनी सिंह ने ये भी कहा कि वो दुबई में सबसे ज्यादा सुरक्षित फील करते हैं, इसलिए वो वहां रहते हैं.