तलाक के बाद 'खतरनाक इश्क' में हनी सिंह, बोले- कई विदेशी लड़कियों को किया है डेट

27 Dec 2024

Credit: Social Media

पॉपुलर रैपर हनी सिंह आजकल खूब चर्चा में हैं. उनकी लाइफ पर बेस्ड डॉक्यूमेंट्री 'फेमस' हाल ही में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है. इसमें उनकी लाइफ एकदम ओपन अंदाज में नजर आ रही है. 

हनी सिंह नहीं हैं सिंगल

अब हनी ने अपनी डॉक्यूमेंट्री के प्रमोशन के लिए नेटफ्लिक्स के साथ एक नई बातचीत में कुछ ऐसे राज खोले हैं, जो डॉक्यूमेंट्री  में भी नहीं बताए. उन्होंने कहा कि फिलहाल वो सिंगल नहीं हैं.

हनी ने बताया कि मशहूर होने के बाद डेटिंग लाइफ बहुत मुश्किल होती है इसलिए उन्होंने विदेशी लड़कियों को बहुत डेट किया है और वो भी एकसाथ कईयों को.  

हनी ने कहा, 'बड़ी दिक्कत होती है जब आप एक हिंदुस्तानी सेलेब्रिटी को डेट करते हैं क्योंकि वो आपको पहले से जानती है, किसी तरह जानती है.' 

'चलते हैं तो साथ में पूरी टीम भी चलती है. उसमें ये नहीं पता चलता कि ये मुझे पसंद कर रही है या इस पूरे तामझाम को.' डेटिंग के लिए हनी ने एक सीक्रेट नाम भी रखा था- माहिर यानी एक्सपर्ट.

'मैं लाइफ में उधर शिकार करना पसंद करता हूं जहां पता ना हो कि मैं कौन हूं. कई बार ट्राई भी किया और सक्सेसफुल भी रहा.' हनी 2-3 महीने बाद अपनी असली पहचान बताते थे.

हनी ने ये भी कहा कि वो एक साथ कई लड़कियों को डेट किया करते थे और इसकी वजह से अक्सर उनके मैनेजर को बहुत परेशानी हुआ करती थी.

'ये बेचारा बार-बार पूछता था कि सर (फ्लाइट की) टिकट जो करवानी है, वो कौन सी मैडम की करवानी है? ये मैडम जिस जगह जाएंगी वहां से यही वापस आएंगी या कोई और वापस आएंगी?'

हनी ने कहा कि अब ऐसा नहीं होता. उन्होंने बताया, 'अब मैं खतरनाक इश्क में हूं. बेइंतेहा किया है जो भी किया है. जिंदगी में जो भी किया एक्सट्रीम किया है और इश्क भी करता हूं तो...'

हनी सिंह ने जनवरी 2011 में शालिनी तलवार से शादी की थी, जिनके साथ वो लंबे समय से रिलेशनशिप में थे 13 साल तक शादीशुदा रहने के बाद 2023 में इस कपल ने डिवोर्स लिया था.