24 दिसंबर 2024
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
रैपर हनी सिंह अपनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म 'यो यो हनी सिंह: फेमस' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. इस सीरीज में उन्होंने अपनी जिंदगी, मेंटल हेल्थ, एडिक्शन, फेम समेत अन्य चीजों पर बात की है.
सीरीज के एक हिस्से में हनी सिंह ने उन दिनों को याद किया जब उन्हें अपने बाइपोलर डिसऑर्डर से पीड़ित होने का पता लगने के बाद सिंगिंग करियर को 2-ढाई सालों के लिए अलविदा कहना पड़ा था.
उस वक्त हनी घर पर थे. उनके पास कोई काम नहीं था और वो अपने बुजुर्ग पिता को काम पर जाते हुए देख रहे थे. उस वक्त को याद करते हुए हनी सिंह की आंखों से आंसू छलक पड़े.
आंसू भरी आंखों के साथ हनी सिंह ने कहा, 'जब मैंने दो-ढाई साल तक काम नहीं किया था, वो बेहद बुरा वक्त था. एक यंग लड़का घर पर बैठा है, साढ़े 12 बजे दोपहर में सोकर उठता है.'
'उन दिनों पापा काम पर जा रहे थे. जब वो मुझे देखते और हमारी नजरें मिलती थीं तो मुझे शर्म महसूस होती थी कि मैं कुछ नहीं कमा रहा और मेरे पिता को इस उम्र में काम करना पड़ रहा है.'
हनी सिंह ने फैंस को कहा कि उन्हें अपने पेरेंट्स का ख्याल रखना चाहिए. वो बोले कि उनके पेरेंट्स ने उनका खूब ख्याल रखा है. जबकि वो बदले में उनके लिए कुछ नहीं कर पाए.
हनी सिंह ने अपनी डॉक्यूमेंट्री में बताया कि बाइपोलर डिस्ऑर्डर होने के बाद उनका हाल बेहद खराब था. रैपर ने कहा कि वो रोज मौत की दुआ मांगते थे. उनके लिए ये सब सपने में जीने जैसा था.