24 June 2024
Credit: Social Media
7 साल की डेटिंग के बाद आखिर बॉलीवुड के एडोरेबल कपल सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की लव स्टोरी मुकम्मल हो गई है. दोनों अब पति-पत्नी बन चुके हैं.
सोनाक्षी-जहीर ने परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में सिविल मैरिज की. दोनों एक दूजे संग नई जिंदगी की शुरुआत कर खुश हैं.
शादी के बाद न्यूलीवेड कपल ने ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी होस्ट की, जिसमें सलमान खान, रवीना टंडन, काजोल, रेखा समेत कई बड़ी हस्तियां शामिल हुईं.
सोनीक्षी की शादी के लिए उनके जिगरी दोस्त और फेमस सिंगर हनी सिंह स्पेशली लंदन से मुंबई आए. उन्होंने जश्न में अपनी मौजूदगी में चार चांद लगा दिए.
शादी के बाद पैप्स संग बातचीत करते हुए हनी सिंह ने अपनी दोस्त सोनाक्षी के पति को वॉर्निंग भी दे दी.
हनी सिंह ने दूल्हे राजा जहीर को मजाकिया अंदाज में चेतावनी देते हुए कहा- सोनाक्षी को हमेशा खुश रखना, वरना तो हम देख लेंगे.
हनी सिंह आगे बोले- मेरी बेस्ट फ्रेंड की शादी हुई है. मैं बहुत ज्यादा खुश हूं कि सोनाक्षी को बेस्ट लड़का मिला है. जहीर बहुत अच्छा इंसान है.
पैप्स ने हनी सिंह से मस्ती में पूछा- पाजी आपने दारू पी या नहीं? इसपर हनी सिंह बोले- मैंने डेढ़ साल से शराब को हाथ नहीं लगाया था, लेकिन आज मैंने बहुत शराब पी है.
ये वीडियो मेरी मम्मी देखेंगी तो मुझे गालियां पड़ेंगी. लेकिन मैंने दारू पी है आज. मम्मी सॉरी.
बता दें कि हनी सिंह ने सोनाक्षी के रिसेप्शन से एक इनसाइड वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें सभी लोग जश्न में डूबे दिख रहे हैं. जहीर-सोनाक्षी को शादी की बहुत-बहुत बधाई.