बॉलीवुड एक्ट्रेस ही नहीं, बिजनेसवुमन भी है ये एक्ट्रेस, कमा रहीं करोड़ों

28 July 2024

Credit: Instagram

कई टेलीविजन शोज और फिल्मों में दिखीं ग्लैमरस एक्ट्रेस पारुल गुलाटी अब बिजनेसवुमेन बन गई हैं.

बिजनेसवुमेन बनी एक्ट्रेस 

ABP को गिए इंटरव्यू में उन्होंने एक्ट्रेस से बिजनेसवुमेन बनने तक की जर्नी शेयर की है. पारुल कहती हैं- मुझे बिजनेस आइडिया फिल्म 'जोरावर' के वक्त आया. 

'मैं फिल्म प्रमोट कर रही थी. तभी मुझे एहसास हुआ कि ये काम नहीं करेगा. मुझे लगा पता नहीं कब बड़ी एक्ट्रेस बनूंगी, लेकिन हां इतना पता था कि बड़ी एक्ट्रेस के ब्रांड होते हैं.' 

'तो मैंने सोचा कि ब्रांड शुरू करती हूं. अगले दिन मैंने बाल खरीद लिए. मैं हेयर एक्सटेंशन इस्तेमाल करती थी. फिल्म प्रमोशन शुरू होने से पहले ही मैंने अपने बाल बहुत छोटे काट लिए थे.' 

'वो बहुत गलत हो गया था. मुझे काम नहीं मिल रहा था. मैं बहुत सारे ऑडिशन दे रही थी, लेकिन हर जगह रिजेक्ट हो रही थी.' 

'छोटे बालों को बड़ा करने के लिए मैंने एक्सटेंशन यूज किया. मैं जब मार्केट में एक्सटेंशन लेने पहुंची, तो पता चला कि ये बहुत महंगे हैं.'

'उस वक्त इंडिया में कोई ऑनलाइन एक्सटेंशन का बिजनेस नहीं कर रहा था. पहले मैंने बालों के बारे में सोचा. इसके बाद इसका नाम सोचा.'

'फिर वेबसाइट के लिए डोमेन खरीदा और अपना काम चालू कर दिया. ब्रांड का नाम Nish Hair इसलिए है, क्योंकि मेरी मां मुझे निशू बुलाती है.'

बिजनेस से करोड़ों कमाने वाली पारुल ने एक्टिंग नहीं छोड़ी है. वो बिजनेस और एक्टिंग दोनों में एक्टिव हैं. हाल ही में उन्हें वेब शो 'साइलेंस 2' में देखा गया.