कानूनी पचड़े में फंसे एल्विश यादव, कहां-कहां से करते हैं कमाई?

3 नवंबर 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर रहे एल्विश यादव बड़ी मुश्किल में फंस गए हैं. नोएडा पुलिस ने उनके खिलाफ वन्यजीव संरक्षण से जुड़ा मामला दर्ज किया है.

बुरे फंसे एल्विश यादव 

जानकारी के मुताबिक एल्विश पर तस्करी से लेकर गैर कानूनी तरीके से रेव पार्टी आयोजित कराने का आरोप है. ऐसे में उनके सिर पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है.

एल्विश यादव हमेशा से ही अपनी लग्जरी लाइफस्टाइल को लेकर चर्चा में रहे हैं. आजतक के साथ बातचीत में यूट्यूबर ने बताया था कि वो इतने पैसे कहां से कमाते हैं.

उन्होंने कहा था, 'जितना आप सोचते हो मैं उतना नहीं कमाता. मैं यूट्यूब से कमाता हूं. मैं ब्रैंड स्पॉन्सर से कमाता हूं. मैं स्टॉक मार्केट से कमाता हूं.'

एल्विश यादव ने ये भी कहा था कि वो अपने क्लोदिंग ब्रैंड से भी कमाई करते हैं. जल्द ही उनका स्टार्टअप शुरू होने वाला है. इससे भी वो कमाई करेंगे.

वैसे एल्विश काफी लग्जरी लाइफ जीते हैं. कुछ महीने पहले उन्होंने दुबई में घर लिया था, जिसका टूर भी यूट्यूबर देते नजर आए थे.

एल्विश यादव के पास कई Porsche 718 Boxster, Hyundai Verna और टोयोटा फॉर्चूनर जैसी आलीशान गाड़ियां भी हैं.

इंस्टाग्राम पर एक वीडियो जारी कर एल्विश ने खुद पर लगे सभी आरोपों को झूठा बता दिया है. उनका कहना है कि अगर ये आरोप साबित हुए तो वो पूरी जिम्मेदारी लेने को तैयार हैं.