गोविंदा को कैसे लगी गोली? आखिर सुबह-सुबह कैसे हुआ इतना बड़ा हादसा

1 OCT

Credit: Social Media

बॉलीवुड के कॉमेडी किंग गोविंदा के लिए 1 अक्टूबर की सुबह काफी खराब साबित हुई. एक्टर को अपनी ही रिवॉल्वर से गलती से गोली लग गई. 

गोविंदा को कैसे लगी गोली?

गोविंदा को गोली लगने की खबर सामने आते ही फैंस के बीच अफरा-तफरी मच गई है. फैंस ये जानने के लिए बेकरार हैं कि आखिर एक्टर को कब और कैसे गोली लगी. 

मिली जानकारी के मुताबिक, आज सुबह 4 बजकर 45 मिनट पर गोविंदा कोलकाता जा रहे थे. लेकिन घर से बाहर निकलने से पहले वो अपनी लाइसेंस रिवॉल्वर साफ करके केस में रखने लगे.

उसी दौरान एक्टर के हाथ से रिवॉल्वर छूट कर गिर गई और गोली सीधा उनके घुटने में लग गई. 

गोली लगने पर एक्टर को तुरंत ही क्रिटिकेयर अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, गोविंदा इस समय ICU में हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है. 

बताया जा रहा है कि एक्टर के पैर से गोली निकाल दी गई है और उनकी हालत स्थिर है. फैंस भी एक्टर के जल्दी ठीक होने की दुआएं कर रहे हैं. 

govinda

गोविंदा को जब गोली लगी तब उनकी पत्नी सुनीता मुंबई में नहीं थीं. हालांकि, एक्टर को गोली लगने की खबर मिलते ही वो मुंबई के लिए निकल गईं.