अंबानी परिवार के जश्न में रिहाना का लाइव कॉन्सर्ट, कुछ घंटों के इतने करोड़ करेंगी चार्ज

1 March 2024

Credit: Instagram

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट जल्द शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. जामगनर में कपल का तीन दिनों तक प्री-वेडिंग बैश होगा.

कितना चार्ज कर रहीं रिहाना?

इस ग्रैंड अफेयर का हिस्सा पॉप स्टार रिहाना भी हैं. गुरुवार को वो जामनगर पहुंच चुकी हैं. अनंत-राधिका के प्री-वेडिंग बैश में वो धमाकेदार परफॉर्मेंस देंगी.

सोशल मीडिया पर उनका रिहर्सल वीडियो वायरल हो रहा है. इंडिया टु़डे की रिपोर्ट के मुताबिक, रिहाना अंबानी के फंक्शन में अपने हिट गानों पर परफॉर्म करेंगी.

इनमें डायमंड, ऑल ऑफ द लाइट्स, वी फाउंड लव इन अ होपलेस प्लेस, वेयर हैव यू बीन, डॉन्ट स्टॉप द म्यूजिक, ओनली गर्ल (इन द वर्ल्ड) शामिल हैं.

सूत्र के अनुसार, रिहाना जबसे इंडिया आई हैं वो पूरी रात स्टेज पर थीं. उनके साथ बैकग्राउंड डांसर्स और सिंगर्स भी मौजूद थे.  1 मार्च के फंक्शन के लिए वो इंडो-फ्यूजन मिक्स अटायर पहनेंगी.

ये तो बात रही रिहाना की परफॉर्मेंस की, लेकिन क्या आप जानते हैं इस फंक्शन का हिस्सा बनने के लिए उन्हें कितनी फीस दी जा रही है.

रिपोर्ट में सूत्र के हवाले से बताया गया है रिहाना को अनंत-राधिका के प्री-वेडिंग बैश में परफॉर्म करने के लिए 60-70 करोड़ फीस दी जा रही है.

 इसमें रिहाना के गिग में शामिल होने वाले स्टेज इक्यूपमेंट्स, उनके और बैकग्राउंड डांसर्स के आउटफिट का खर्चा भी शामिल है.

वैसे अंबानी की शादी में परफॉर्म करने वाली रिहाना पहली इंटरनेशनल सेलेब्रिटी नहीं हैं. 2018 में ईशा अंबानी के संगीत में बियॉन्से आई थीं. (इनपुट- तुषार जोशी)