3 Feb 2024
Credit: Instagram
24 सितंबर 2023 को राघव चड्ढा और परिणाति चोपड़ा ने उदयपुर में धूमधाम से शादी रचाई थी. कपल की शादी में सिर्फ इनके चंद करीबी ही शामिल हुए थे.
राघव चड्ढा और परिणीति की शादी तो हो गई, लेकिन आज तक लोग इस बात से अंजान हैं कि ये कहां मिले. इनकी मुलाकात कब और कैसे हुई. आखिर कैसे दोनों की लव स्टोरी शुरू और बात शादी तक पहुंच गई.
पहली बार परिणाति ने फैंस के साथ अपनी लव स्टोरी शेयर की है. उन्होंने उन सारे सवालों के जवाब दिये, जिसका लोग पिछले 6 महीने से इंतजार कर रहे हैं.
एक इवेंट में एक्ट्रेस राघव चड्ढा संग पहली मुलाकात का जिक्र करते हुए बताती हैं- हम लंदन में मिले थे. हमें अपनी-अपनी फील्ड में अच्छा काम करने के लिए अवॉर्ड मिला था. इन्हें पॉलिटिक्स और मुझे एंटरटेनमेंट के लिए अवॉर्ड मिला था.
'गणतंत्र दिवस पर मैं और राघव ब्रेकफस्ट कर रहे थे. ये बात बहुत फिल्मी लगेगी पर सच है. मैं इनके साथ आधे घंटे या 40 मिनट बैठी थी. बस मैंने वहीं सोच लिया था कि यही वो शख्स है, जिससे मुझे शादी करनी है.'
'मुझे नहीं इनके बारे में कुछ पता नहीं था. मैंने कभी राजनीति को फॉलो नहीं किया. इसलिए मैंने तुरंत इनके बारे में गूगल करना शुरू किया. इनकी ऐज या फिर ये शादीशुदा हैं या नहीं.'
'क्योंकि इनसे मिलने के बाद मुझे यही लग रहा था बस यही वो शख्स है, जिसका मैं सालों से इंतजार कर रही थी. भगवान का शुक्रिया कि ये सिंगल थे. फिर हमने बात करनी शुरू की और पहले दिन से ही हमारा रिश्ता अच्छा रहा.'
बस फिर क्या था बात आगे बढ़ी और परिणीति, राघव चड्ढा से शादी करके लाइफ में सेटल हो गईं. आज दोनों हंसी-खुशी अपनी जिंदगी बिता रहे हैं.