सास-बहू शो से हुई एंट्री, फैशन से सेलेब्स को बनाया फैन, किम कर्दाशियां बनेंगी उर्फी?

22 Aug 2024

Credit: Instagram

सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर और एक्ट्रेस उर्फी जावेद आज की तारीख में बड़ा नाम बन चुकी हैं. आम जनता हो या सेलेब सभी उर्फी के नाम से वाकिफ हैं.

उर्फी बनेंगी किम कर्दाशियां?

हालांकि, उर्फी को ये स्टारडम रातोरात नहीं नसीब नहीं हुई है. उन्होंने यहां तक पहुंचने के लिए बहुत मुश्किलों का सामना किया है.

उनकी जिंदगी में एक वक्त ऐसा था जब वो ब्रेकअप के दर्द में टूटी हुई थीं. इस दौरान उनके पास काम भी नहीं था. वो जिंदगी से इतना परेशान हो गई थीं कि सुसाइड करना चाहती थीं.

पर वो गिर कर उठीं और इस बार ऐसा उठीं कि कोई उन्हें दोबारा नहीं गिरा सका. अपने फैशन सेंस के लिए मशहूर उर्फी ने टेलीविजन से अपना करियर शुरू किया.

उन्होंने 'बेपनाह', 'डायन' और 'बड़े भैया की दुल्हनिया' जैसे तमाम टीवी शोज में काम किया है. पर असली पहचान उन्हें बिग बॉस ओटीटी सीजन 1 से मिली.

बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद उर्फी ने अपने ड्रेसिंग स्टाइल से हर ओर तहलका मचा दिया. उन्हें लेकर विवाद भी हुए, लेकिन उर्फी किसी के आगे नहीं झुकीं.

इसके बाद वो पल भी आया जब उर्फी ने अपने स्टाइल से रणबीर कपूर, जाह्ववी कपूर और करीना कपूर जैसे सितारों को फैन बना लिया. ये सभी सेलेब अपने इंटरव्यू में उर्फी को स्टाइलिश बता चुके हैं.

सालों के संघर्ष के बाद उर्फी अपनी जिंदगी पर बनी सीरीज रिलीज करने जा रही हैं. सीरीज का नाम 'फॉलो कर लो यार' है.

'फॉलो कर लो यार' में उर्फी के साथ उनकी फैमिली और दोस्त भी नजर आएंगे. 'फॉलो कर लो यार' के ट्रेलर में उर्फी कहती दिखीं कि वो हिंदुस्तान की किम कर्दाशियां बनना चाहती हैं.

उन्होंने ये भी कहा कि 'या तो मैं मर जाऊंगी या सबको पागल कर दूंगी.' करियर को लेकर उर्फी का जुनून देखने के लिए आपको उनकी सीरीज देखनी होगी.

ये भी देखना होगा कि वो हिंदुस्तान की किम बनकर जनता का दिल जीत पाती हैं या नहीं. 'फॉलो कर लो यार' 23 अगस्त को अमेजन प्राइम पर स्ट्रीम होगी.