28 June 2024
Credit: Instagram
यूट्यूबर अरमान मलिक अपनी दोनों पत्नियों पायल-कृतिका के साथ बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 का हिस्सा बन चुके हैं.
घर के अंदर ही नहीं. बल्कि घर के बाहर भी इनके खूब चर्चे हैं. दो पत्नियां होने की वजह से अरमान सेंटर ऑफ अट्रैक्शन बने हुए हैं.
हर कोई उनकी दो पत्नियों को लेकर बात करता नजर आ रहा है. ऐसे में सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जहां पायल और कृतिका ने एक साथ प्रेगनेंट होने का राज बताया.
कृतिका बताती हैं- पायल नैचुरली कंसीव नहीं कर सकती. चीकू के टाइम पर भी पायल की एक ही ट्यूब थी. वैसे लेडीज की दो फॉलोपियन ट्यूब होती हैं.
'जब पायल ने दूसरा बेबी प्लान किया, तो डॉक्टर ने बोला आप नेचुरली कन्सीव नहीं कर सकते हैं. आपको IVF कराना पड़ेगा. पहली बार में पायल का IVF रिजल्ट निगेटिव आया.'
इसके बाद हमने पायल को दूसरा चांस लेने के लिए मोटिवेट किया. पायल ने दोनों की सलाह मानी और दूसरी बार IVF ट्रीटमेंट लिया.
इधर कृतिका भी नेचुरली बेबी प्लान कर रही थीं. कृतिका कहती हैं- एक तरफ पायल का रिजल्ट निगेटिव आया और अचानक से मेरा रिजल्ट पॉजिटिव आ गया.
'वहीं दूसरी बार में पायल IVF से प्रेग्नेंट हो गई. हम दोनों की प्रेगनेंसी में 1 महीने का फर्क है. इस तरह हम दोनों एक साथ प्रेग्नेंट हो गए.'
इसके बाद पायल ने दो बच्चों तूबा और अयान को जन्म दिया. वहीं कृतिका ने जैद को जन्म दिया. जुड़वां बच्चों से पहले पायल को एक बेटा चीकू भी है. इस तरह अरमान चार बच्चों के पिता बन गए.