51 साल के हुए ऋतिक, गर्लफ्रेंड संग की पार्टी, बॉयफ्रेंड संग पहुंचीं Ex वाइफ सुजैन

10 JAN 2025

Credit: Instagram

10 जनवरी को बॉलीवुड के हैंडसम हंक ऋतिक रोशन 51वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं. फैंस और सेलेब्स उन्हें ढेर सारी बधाई दे रहे हैं.

51 साल के हुए ऋतिक

एक्स वाइफ सुजैन ने एक्टर को जन्मदिन को मुबारकबाद दी है. उनकी डेब्यू फिल्म 'कहो ना प्यार है' के 25 साल पूरे होने की भी बधाई दी है.

सुजैन ने इंस्टा स्टोरी पर एक फोटो शेयर की है, जिसमें ऋतिक अपनी गर्लफ्रेंड सबा आजाद संग दिखे. जायद खान, गायत्री ओबेरॉय, अर्सलान गोनी नजर आए.

ये तस्वीर बीती रात हुए ऋतिक के बर्थडे सेलिब्रेशन की है. तस्वीर में सुजैन अपने बॉयफ्रेंड अर्सलान संग हैप्पी पोज दे रही हैं.

सुजैन ने लिखा- हैप्पी हैपीएस्ट बर्थडे Rye...कहो ना प्यार है के 25 साल होने का बड़ा सेलिब्रेशन. मुझे पता है तुम्हारी पर्सनैलिटी और टैलेंट का बेस्ट अब शुरू हो चुका है.

जायद खान ने भी ऋतिक को इंस्टा पर जन्मदिन की बधाई दी है. सुजैन संग भले ही एक्टर का तलाक हुआ हो. लेकिन जायद संग उनके रिश्ते बिगड़े नहीं.

खुद सुजैन और ऋतिक भी शादी टूटने के बाद दोस्त बने हुए हैं. अक्सर साथ में पार्टी करते हैं. वे अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं.

शादी टूटने के बाद दोनों अपनी लाइफ में मूव ऑन कर चुके हैं. ऋतिक सबा आजाद और सुजैन अर्सलान गोनी संग रिश्ते में हैं.