'जिंदगी न मिलेगी दोबारा' का बन रहा सीक्वल? फरहान, ऋतिक, अभय ने दिया हिंट

22 Jan 2025

Credit: Instagram

बॉलीवुड में दोस्ती और ट्रेवल पर यूं तो कई सारी फिल्में बन गई हैं लेकिन एक फिल्म जो हर किसी की फेवरेट है वो 'जिंदगी न मिलेगी दोबारा' हैं.

ZNMD का आ रहा पार्ट 2?

फिल्म की सक्सेस कितनी बड़ी है इसका अंदाजा लगा पाना मुश्किल है क्योंकि ये आज भी यूथ में काफी पॉपुलर है. इसकी रिलीज को 13 साल से भी ज्यादा का समय बीत चुका है.

लेकिन ये फिल्म आज भी सब देखना पसंद करते हैं. इसमें दिया गया मैसेज सभी को काफी इंस्पायर करता है. फिल्म में सभी एक्टर्स का काम भी बेहतरीन था.

पिछले काफी समय से हम इसके सीक्वल के बारे में सुन रहे थे. डायरेक्टर जोया अख्तर से भी कई बार पूछा गया था कि वो कब फिल्म का सीक्वल लेकर आ रही हैं.

हालांकि जोया ने फिल्म के सीक्वल पर कभी कोई अपडेट नहीं दिया लेकिन फिल्म की स्टार कास्ट ऋतिक, फरहान और अभय ने फिल्म के मेकर्स से रिक्वेस्ट करने का एक अनोखा वीडियो शेयर किया है.

हाल ही में तीनों एक्टर्स एक साथ रेस्त्रां में पहुंचे थे जहां एक किताब 'द थ्री मस्किटियर्स' रखी थी. तीनों ने किताब को देखकर अपना अलग-अलग रिएक्शन शेयर किया. वीडियो के बैकग्राउंड में फिल्म का गाना भी चल रहा है.

'द थ्री मस्किटियर्स' डायलॉग फिल्म में फरहान, ऋतिक और अभय के लिए इस्तेमाल किया गया था. तीनों एक्टर्स अब एकसाथ रेस्त्रां में बैठे इस किताब को देखकर ये समझाते नजर आ रहे हैं कि उन्हें फिल्म का दूसरे पार्ट लाना ही पड़ेगा.

वीडियो पोस्ट होने के कुछ घंटों में ही वायरल हो गया. फिल्म के फैंस भी इसपर रिएक्ट करने से नहीं चूके. वो अब इसके सीक्वल की मांग कर रहे हैं. खुद डायरेक्टर जोया अख्तर ने भी लिखा- हां अब तो यूनिवर्स भी मुझसे बात कर रहा है.

फिल्म 'जिंदगी न मिलेगी दोबारा' साल 2011 की सबसे सफल फिल्मों में से एक थी. इसे खुद फरहान अख्तर ने प्रोड्यूस किया था. फिल्म में ऋतिक, फरहान और अभय के अलावा एक्ट्रेस कटरीना कैफ और कल्कि केकलां शामिल थीं.