ऐश्वर्या संग ऋतिक ने दिया था किसिंग सीन, सुजैन ने रखी थी शर्त, 'दुनिया की बेस्ट Kiss करना'

18 MARCH

Credit: Instagram

फिल्म धूम 2 में फैंस को ऋतिक रोशन और ऐश्वर्या राय बच्चन का रोमांस देखने को मिला था. उनके बीच किसिंग सीन भी था.

ऋतिक का खुलासा

हेडलाइंस टुडे को दिए अपने पुराने इंटरव्यू में एक्टर ने इस कंट्रोवर्सियल किसिंग सीन पर रिएक्ट किया था.

तब ऋतिक और सुजैन पति पत्नी थे. एक्टर के मुताबिक, ऐश्वर्या संग किसिंग सीन की इजाजत सुजैन ने बस एक शर्त के साथ दी थी.

ऋतिक ने कहा था- मेरी पत्नी ने एक शर्त रखी थी. सुजैन ने कहा था अगर तुम स्क्रीन पर किस करने जा रहे हो, तो बेहतर होगा अगर ये पूरी दुनिया में सबसे बेस्ट हो.

''ये सुजैन की मेरे किसिंग सीन करने से पहले रखी गई शर्त थी. मेरे लिए उसकी उम्मीद को पूरा करना बड़ा चैलेंज था.''

वहीं स्क्रीन पर ऐश्वर्या का kiss करना कई लोगों को खटका था. एक्ट्रेस को लीगल नोटिस भी मिले थे. लोगों का कहना था ये सीन उनकी इमेज पर सूट नहीं करता है.

इस किसिंग सीन से फिल्म को काफी हाईप मिला था. ये मूवी ब्लॉकबस्टर हुई थी. ऐश्वर्या-ऋतिक ने जोधा अकबर, गुजारिश में भी साथ काम किया है.