ऋतिक-सबा का नहीं हुआ ब्रेकअप, कपल ने साथ में की बप्पा की आरती, Video

16 SEPT

Credit: Instagram

पिछले कई दिनों से ऋतिक रोशन और सबा आजाद के ब्रेकअप की खबरें आ रही थीं. इस न्यूज ने उनके फैंस को परेशान कर दिया था.

साथ हैं सबा-ऋतिक

लेकिन अब एक गूडन्यूज सामने आई है. सबूत मिला है कि सबा और ऋतिक का रिश्ता नहीं टूटा है. दोनों अभी भी मजबूती से साथ बने हुए हैं.

कपल का साथ में गणपति बप्पा की आरती करते हुए वीडियो सामने आया है. पूरा रोशन परिवार साथ में है.

सबा भी यहां गणपति विसर्जन में शामिल हुई हैं. वो और ऋतिक साथ में आरती गाते हुए और बप्पा की आरती करते दिखे.

एक्टर व्हाइट टी-शर्ट पायजामा में नजर आए. वहीं सबा यैलो सलवार सूट में दिखीं. कपल को साथ देख फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है.

 इसी के साथ उनके ब्रेकअप की खबरों पर भी विराम लग चुका है. सबा और ऋतिक करीबन 2 साल से डेट कर रहे हैं.

कुछ महीनों पहले सबा ने बताया था कि ऋतिक संग अफेयर की वजह से उनकी प्रोफेशनल लाइफ में परेशानी आ रही है.

लोगों ने उन्हें काम देना बंद कर दिया है. प्रोड्यूसर्स को लगता है सबा को अब काम में इंटरेस्ट नहीं रह गया है.

तबसे सबा-ऋतिक को साथ में कम देखा जाने लगा. ऐसे में ब्रेकअप के कयास लगने लगे, लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं है. कपल साथ है.