'क्या कर रहे हो...', पैपराजी के बीच फोटो खींचने की लगी होड़, भड़के ऋतिक रोशन

2 JUNE 2024

Credit: Instagram

ऋतिक रोशन का गुस्सा पैपराजी फूट पड़ा है. एक्टर ने उनकी क्लास लगा दी है. 

ऋतिक को आया गुस्सा

दरअसल, ऋतिक मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए, उनकी फोटोज क्लिक करने के लिए पैपराजी की भीड़ लग गई.

उनके अगल बगल पैप्स ने घेरा बना लिया, ये देख एक्ट्रेस भड़क उठे. 

उन्होंने कैमरामैन्स से पहले तो संभल कर चलने को कहा, वो बोले- आराम से...

लेकिन फिर भी धक्का मुक्की देख, वो गुस्सा हो उठे और बोले- क्या कर रहे हो. 

ऋतिक ने चलते चलते नाराजगी दिखाते हुए कहा- देखो ठीक से काम करो. 

ऋतिक का ये वीडियो अब वायरल हो रहा है. ये देख फैंस भी कमेंट कर लिख रहे हैं- थोड़ा तो स्पेस देना चाहिए. 

वहीं कई ट्रोल कर लिख रहे हैं- पहले तो खुद बुलाते हैं फिर डायलॉग मारते हैं. 

ऋतिक की जनवरी में फाइटर रिलीज हुई थी, वो अब वॉर 2 की तैयारी कर रहे हैं.