डेटिंग ऐप पर प्यार ढूंढ रहे ऋतिक रोशन-अर्जुन कपूर? सामने आया सच, फैन्स हैरान

20 Sept 2024

Credit: Instagram

Millennials और Gen Z के जमाने में डेटिंग ऐप पर प्यार ढूंढना काफी नॉर्मल हो गया है. कई लोग ब्रेकअप के बाद डेटिंग ऐप पर आते हैं, तो कई रिलेशनशिप में रहकर भी प्यार की तलाश में रहते हैं.

डेटिंग ऐप पर ऋतिक-अर्जुन?

ये सुनकर सरप्राइज मत होना कि आपके फेवरेट स्टार्स भी डेटिंग ऐप यूज कर रहे हैं. रेडिट यूजर्स ने बॉलीवुड एक्टर्स को प्रीमियम डेटिंग ऐप Raya पर ढूंढ निकाला है.

अर्जुन कपूर, ऋतिक रोशन और आदित्य रॉय कपूर जैसे सितारों को Raya ऐप पर देखा गया.

डेटिंग ऐप पर अर्जुन कपूर ने खुद को एक्टर बताया. वहीं ऋतिक रोशन ने बायो में लिखा कि वो एक एक्टर-प्रोड्यूसर और बिजनेसमैन हैं.

आदित्य भी डेटिंग ऐप पर खुद को बतौर एक्टर इंट्रोड्यूस करते नजर आए. एक ओर जहां अर्जुन कपूर, मलाइका अरोड़ा संग रिश्ते में थे.

वहीं आदित्य रॉय कपूर, अनन्या पांडे को डेट कर रहे थे, लेकिन कुछ महीने पहले ही दोनों का ब्रेकअप हो गया.

ऋतिक, साबा आजाद को डेट कर रहे हैं. डेटिंग ऐप पर इन एक्टर्स की प्रोफाइल रियल है या फेक, फिलहाल इस बारे में कुछ भी कहना मुश्किल है.