29 Aug 2024
Credit: Instagram
सुजैन खान से तलाक के बाद ऋतिक रोशन एक्ट्रेस-सिंगर सबा आजाद को डेट कर रहे हैं. पिछले दो सालों में ऋतिक और सबा फैन्स के फेवरेट बन चुके हैं.
हालांकि, पिछले काफी वक्त से इनके ब्रेकअप की चर्चा चल रही है, जो फैन्स के लिए बेहद शॉकिंग है.
आखिर ऐसा क्या हुआ जो लोग ऋतिक और सबा के ब्रेकअप की बातें कर रहे हैं. असल में पिछले कुछ समय से बड़े-बड़े इवेंट में ऋतिक को अकेले ही जाते देखा जाता है.
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी पर ऋतिक अकेले पहुंचे थे. इसके बाद जब फराह खान की मां की डेथ हुई, तो वो उनसे मिलने भी अकेले ही गए थे.
कुछ वक्त पहले सबा ने इंस्टाग्राम पोस्ट में खुलासा किया कि ऋतिक संग रिलेशनशिप में होने की वजह से उन्हें काम नहीं मिल रहा है. वो बतौर वॉइस ऑर्टिस्ट अपना गुजारा कर रही हैं.
सबा का कहना था कि ऋतिक के साथ नाम जुड़ने की वजह से लोगों ने उन्हें काम देना बंद कर दिया. इसके बाद से ही कहा जाने लगा कि ऋतिक और सबा अलग हो गए हैं.
ऋतिक और सबा ने 2022 में अपना रिश्ता ऑफिशियल किया था. TOI की रिपोर्ट में कहा गया कि रेडिट यूजर्स कह रहे हैं कि 2 साल बाद इनका ब्रेकअप हो गया.
कुछ यूजर्स ये भी कयास लगा रहे हैं कि हो सकता है कि ऋतिक ने ही सबा को उनसे दूर रहने की सलाह दी हो. ताकि उन्हें अच्छा काम मिल सके.
हालांकि, इससे पहले भी ऋतिक और सबा के ब्रेकअप की चर्चा हुई थी, लेकिन दोनों ने साथ आकर बता दिया कि वो अलग नहीं हुए हैं.