10 July 2024
Credit: Instagram
ऋतिक रोशन और सुजैन खान का तलाक हो चुका है. लेकिन रिश्ता खत्म होने के बाद भी वो अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं.
बीती रात एक्टर को एक्स वाइफ सुजैन और उनके बॉयफ्रेंड अरसलान गोनी संग डिनर पर देखा गया.
सुजैन के पेरेंट्स और भाई जायद खान भी वहां मौजूद थे. ऋतिक का एक्स वाइफ की फैमिली संग डिनर का वीडियो सामने आया है.
वायरल वीडियो में एक्टर रेस्टोरेंट के बाहर जायद खान संग चिल करते हुए दिखे. वहीं सुजैन-अरसलान बातों में मशगूल दिखे.
व्हाइट टी-शर्ट और ब्लू डेनिम जींस में ऋतिक हैंडसम लगे. अरसलान-सुजैन एक कार में घर रवाना हुए.
ऋतिक और सुजैन की लव मैरिज हुई थी. उनके दो बेटे हैं. शादी के 14 साल बाद एक्टर का पत्नी से तलाक हुआ था.
दोनों मिलकर बच्चों की को-पेरेंटिंग कर रहे हैं. सुजैन की मां आज भी ऋतिक को अपने बेटे जैसा मानती हैं.
ये पहली बार नहीं है जब ऋतिक-सुजैन डिनर पर गए हों. दोनों कई बार साथ दिखे हैं. अरसलान संग भी उनके अच्छे रिलेशन हैं.