बॉयफ्रेंड अर्सलान संग सुजैन, जैस्मीन का हाथ थामे दिखे अली, दिवाली पार्टी में छाए कपल्स

30 OCT 2024

Credit: Instagram

बॉलीवुड में दिवाली की धूम है. हर कोई फेस्टिवल के रंग में सराबोर नजर आ रहा है. खूब पार्टीज की जा रही हैं. 

कपल्स ने सेट किए गोल्स

प्रोड्यूसर निखिल द्विवेदी की दिवाली पार्टी में भी कई स्टार्स ने जलवा बिखेरा और अपने अपने पार्टनर्स के साथ धांसू एंट्री लेते दिखे. 

ऋतिक रोशन की एक्स-वाइफ सुजैन खान अपने बॉयफ्रेंड अर्सलान गोनी के साथ हाथों में हाथ डाले एंट्री लेते दिखे. 

कपल एथनिक वियर में वंडरफुल लगा. सुजैन ने ग्रीन शरारा कैरी किया था तो वहीं अर्सलान ने लाइट गोल्डन कुर्ता पायजामा पहना हुआ था. 

टीवी के मोस्ट फेवरेट कपल अली गोनी और जैस्मीन भसीन भी इस पार्टी का हिस्सा बने. दोनों साथ में बेहद क्यूट लगे. 

जैस्मीन बेज शिमरी लहंगे में बेहद खूबसूरत लगीं तो वहीं अली ने ऑल ब्लैक एथनीक लुक लिया हुआ था. कपल एक दूसरे को कॉम्प्लिमेंट करता दिखा. 

क्रिकेटर हार्दिक पांड्या की एक्स-वाइफ नताशा स्टेनकोविक ने अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड एलेक्जेंडर के साथ एंट्री ली. उनके साड़ी लुक पर हर किसी निगाह टिक गई. 

बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन अपनी ही मस्ती करते दिखाई दिए. पैपराजी को पोज दे रही जैकलीन फर्नांडीज को उन्होंने फोटो बॉम्ब किया. 

वहीं कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी हेवी सिक्योरिटी के साथ दिवाली पार्टी में एंटर होते दिखे. उन्हें जान से मारने की धमकी मिल चुकी है.