सीढ़ियों पर गिरीं ऋतिक की Ex वाइफ सुजैन, हील्स में अटकी ड्रेस, बॉयफ्रेंड ने संभाला

30 OCT

Credit: Yogen Shah

मुंबई में बीती रात अंशुल गर्ग और अमूल मोहन ने सेलेब्स के लिए दिवाली पार्टी ऑर्गेनाइज की. यहां सुजैन खान बॉयफ्रेंड अर्सलान गोनी संग दिखीं.

दिवाली पार्टी में गिरीं सुजैन

दोनों ने पैप्स को पोज दिए. ग्रीन शरारा सेट में सुजैन स्टनिंग लगीं. वहीं अर्सलान येलो कुर्ते में नजर आए.

पैप्स को पोज देने के बाद कपल वेन्यू के एंट्रेस की तरफ जा रहा था. लेकिन तभी सुजैन सीढ़ियों पर गिर गईं.

सुजैन का शरारा उनकी हील्स में फंस गया. जिसकी वजह से वो सीढ़ियों पर गिर गईं. तुरंत उन्होंने खुद को संभालने की कोशिश की.

अर्सलान ने सुजैन को सीढ़ियों में संभलने में मदद की. इसके बाद कपल वेन्यू में एंट्री करता है.

सुजैन और अर्सलान को अक्सर पार्टी, इवेंट्स में साथ देखा जाता है. दोनों की जोड़ी फैंस के बीच बेहद मशहूर है.

दोनों पिछले 3 साल से डेट कर रहे हैं. अक्सर एक दूसरे के साथ इंस्टा पर रोमांटिक मोमेंट्स शेयर करते हैं.

सुजैन की पहली शादी ऋतिक रोशन से हुई थी. शादी के 14 साल बाद उनका तलाक हुआ. एक्स कपल के दो बेटे हैं.