Viral Photos: ऋतिक के सामने EX वाइफ सुजैन का BF संग लिपलॉक, करवाचौथ पर खुला यूट्यूबर की चौथी शादी का राज

27 OCT

Credit: Instagram

आपको भी अगर इस हफ्ते के वायरल फोटोज का इंतजार है तो खुश हो जाइए...क्योंकि हम आपके लिए एक बार फिर हफ्तेभर के स्पाइसी वायरल फोटोज लेकर आ गए हैं.

देखें वायरल फोटोज

टीवी गलियारों में इस समय नागिन फेम एक्ट्रेस सुरभि ज्योति की शादी की धूम है. एक्ट्रेस को बीती रात पिया के नाम की मेहंदी लगी. सुरभि अपनी मेहंदी फ्लॉन्ट करती नजर आईं. 

मेहंदी के बाद आज सुबह सुरभि और सुमित की हल्दी की रस्म हुई. हल्दी के फंक्शन में कपल रोमांटिक होता नजर आया. दोनों ने एक दूसरे को हल्दी भी लगाई. 

सुजैन खान ने बीते दिन अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया. बर्थडे पार्टी में सुजैन बॉयफ्रेंड अर्सलान गोनी संग रोमांटिक होती दिखीं.

सुजैन ने एक्स हसबैंड ऋतिक रोशन के सामने बॉयफ्रेंड अर्सलान को भरी महफिल में लिपलॉक किया. दोनों के लिपलॉक फोटोज और वीडियो इंटरनेट पर वायरल हैं.

एक्स वाइफ सुजैन के बर्थडे बैश में ऋतिक रोशन अपनी गर्लफ्रेंड सबा आजाद संग पहुंचे थे. 

ऋतिक-सबा ने सुजैन-अर्सलान संग पोज दिया. चारों एक साथ मस्ती में झूमते नजर आए. 

एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने हाल ही में अपने घर में पूजा रखी, जिस दौरान उन्होंने जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज का स्वागत किया और उनका आशीर्वाद लिया. 

बीते दिनों सास सोनी राजदान की बर्थडे पार्टी के बाद वेन्यू से निकलते समय रणबीर कपूर पैपराजी पर गुस्सा होते नजर आए. रणबीर ने कैमरा मैन का हाथ खींचकर उसे अपनी गाड़ी के पास से हटाया. 

रणबीर को पैपराजी पर गुस्सा करता देख आलिया काफी सहमीं नजर आईं. वो चुपचाप कार में जाकर बैठ गईं. 

युविका चौधरी 41 की उम्र में मां बन गई हैं. युविका और प्रिंस ने जन्म के बाद अपनी बेटी की पहली झलक फैंस को दिखाई, लेकिन उन्होंने अभी नन्ही परी का चेहरा रिवील नहीं किया है. 

इन दिनों करोड़पति यूट्यूबर अरमान मलिक की चौथी शादी की चर्चा है. दरअसल करवाचौथ पर यूट्यूबर के बच्चों की केयरटेकर लक्ष्य की मेहंदी में अरमान का असली नाम संदीप लिखा हुआ दिखाई दिया. 

 केयरटेकर लक्ष्य की मेहंदी की फोटो वायरल होते ही अरमान के लक्ष्य से चौथी शादी करने की खबरों ने तूल पकड़ लिया.