17 JUNE
Credit: Instagram
ऋतिक रोशन की एक्स-वाइफ सुजैन खान के निकाह की चर्चा होने लगी है. यूजर्स उन्हें दूसरी शादी करने की सलाह दे रहे हैं.
दरअसल सुजैन ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट की जहां वो बॉयफ्रेंड अर्सलान गोनी संग सेलिब्रेशन करती दिखीं.
वहीं नजर आया पूरा गोनी और खान परिवार. ईद पर हुई दोनों परिवारों की इस खास मुलाकात ने सबका ध्यान खींचा.
ये देख यूजर्स का मानना है कि अब सुजैन और अर्सलान को निकाह कर लेना चाहिए. एक ने लिखा- लगता है परिवारों में बातचीत हो गई है.
वहीं टीवी एक्टर अली गोनी ने भी सेलिब्रेशन की कुछ फोटोज पोस्ट की, जहां पूरी फैमिली का बॉन्ड अलग ही नजर आया.
बता दें, अली अर्सलान के छोटे भाई हैं. यहां सुजैन के भाई जायद खान और बहन भी साथ सेलिब्रेट करते दिखे.
एक्ट्रेस जैस्मीन भसीन ने रेड सूट में अलग लाइमलाइट लूटी. जैस्मीन अली संग बिग बॉस के टाइम से रिलेशनशिप में हैं.
दोनों के अफेयर की चर्चा होती रहती है. कपल की शादी करने की भी अफवाहें जोरों पर हैं.
अब निकाह का तो नहीं पता लेकिन खान और गोनी परिवार की ये खास तस्वीरें सभी को बेहद पसंद आ रही हैं