'हिंसा जवाब नहीं', कंगना के थप्पड़ कांड पर 'एक्स' ऋतिक ने किया रिएक्ट, पिघला दिल?

9 JUNE 2024

Credit: Instagram

बॉलीवुड एक्ट्रेस-सांसद कंगना रनौत के थप्पड़ कांड पर कई सेलेब्स ने उनका सपोर्ट किया, लेकिन वहीं कई चुप्पी भी साधे रहे. कुछ ने खुलेआम उन्हें ही गलत ठहराया. 

कंगना को मिला सपोर्ट

लेकिन अब कंगना के सपोर्ट में उनके रूमर्ड एक्स-बॉयफ्रेंड ऋतिक रोशन आए हैं. एक्टर ने उनके साथ हुई हिंसा पर हमदर्दी जताई है. 

ऋतिक ने एक स्वतंत्र पत्रकार के पोस्ट के जरिए अपना सपोर्ट शो किया है, जिसमें लिखा था कि- हिंसा किसी चीज का जवाब नहीं है.

इस पोस्ट में लिखा था- एयरपोर्ट पर सांसद कंगना रनौत को थप्पड़ मारे जाने की बात करें तो- हिंसा कभी किसी चीज का जवाब नहीं हो सकती. 

खासकर हमारे देश में, जिसका जन्म महात्मा गांधी के अहिंसा के सिद्धांत से हुआ. यह मायने नहीं रखता कि हम किसी के नजरिये से कितना असहमत हैं, हम हिंसा के जरिये प्रतिक्रिया नहीं दे सकते. 

यह और भी खतरनाक है जब कोई जवान युनिफॉर्म में रहते हुए हिंसक बर्ताव करता है. कल्पना कीजिए, पिछले दस सालों में...

अगर हम में से कोई प्रशासन पर सवाल उठाने की वजह से एयरपोर्ट पर सरकार के समर्थक कांस्टेबल से मार खाता, तो स्थिति कैसी होती?

जर्नलिस्ट के इस पोस्ट को ऋतिक ने भी लाइक किया है. अब इनडायरेक्टली ही सही लेकिन सालों बाद एक्टर का इस तरह से कंगना को सपोर्ट करना यूजर्स को पसंद आ रहा है. 

कंगना को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर CISF की महिला जवान ने थप्पड़ मार दिया था और इसकी वजह एक्ट्रेस के किसान आंदोलन के वक्त दिए बयान को बताया था. 

खबरों की मानें तो ऋतिक और कंगना रिलेशन में थे, लेकिन एक्टर ने कभी इसे स्वीकारा नहीं. कंगना ने उनपर कई इल्जाम लगाए थे, इसके बाद ऋतिक ने उन्हें नोटिस भेजा था.