12 साल छोटी गर्लफ्रेंड को दुल्हन बनाएंगे ऋतिक? फैमिली संग दिखा बॉन्ड

15 सितंबर 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

सुजैन खान से तलाक के बाद ऋतिक रोशन, सबा आजाद को डेट कर रहे हैं. सबा, ऋतिक से 12 साल छोटी हैं.

सबा के प्यार में ऋतिक 

कपल को अकसर साथ ट्रैवल करते हुए देखा जाता है. सबा ने सिर्फ ऋतिक के दिल में ही जगह नहीं बनाई है, बल्कि वो उनकी फैमिली में भी घुल-मिल चुकी हैं. 

हाल ही में सबा एक बार फिर बॉयफ्रेंड के परिवार की खुशियों में शरीक हुईं. असल में ये मौका था ऋतिक रोशन की भांजी सुरानिका सोनी के बर्थडे का.

सुरानिका के जन्मदिन पर सबा जमकर मस्ती करती दिखीं. उन्होंने ऋतिक की भांजी और कजिन पश्मीना संग जमकर पोज भी दिए. 

रोशन परिवार की फैमिली पिक्चर देखकर ऐसा लग रहा है कि खुशियों का ये जश्न सबा के बिना बिल्कुल अधूरा था. 

सबा और सुनारिका ने इंस्टाग्राम पर पार्टी पिक्चर्स पोस्ट की हैं, जिन्हें देखकर फैंस बेहद खुश नजर आ रहे हैं.

एक फैन ने पोस्ट पर कमेंट करते हुए कहा कि बस पार्टी करते रहेंगे, या आप लोगों का शादी का प्लान भी है?

 कई फैंस ऋतिक और सबा को दूल्हा-दुल्हन बनते हुए देखना चाहते हैं. कपल के चाहने वाले इनकी खुशियों में बेहद खुश नजर आ रहे हैं.

प्रोजेक्ट्स की बात करें तो ऋतिक रोशन जल्द ही फिल्म 'फाइटर' में दीपिका पादुकोण के साथ नजर आएंगे. इसे 'वॉर' के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने बनाया है.