ऋतिक की गर्लफ्रेंड को नहीं मिल रहा काम, रिश्ता बना कारण, बोली- 2 साल से तो...

14 June 2024

Credit: Saba Azad

एक्टर ऋतिक रोशन पिछले ढाई सालों से वॉइस ओवर आर्टिस्ट और सिंगर सबा आजाद को डेट कर रहे हैं. बीच में दोनों के शादी करने की भी हवा उड़ी थी, लेकिन अबतक इसपर दोनों में से किसी ने रिएक्ट नहीं किया. 

सबा को नहीं मिल रहा काम

ऋतिक संग सबा का रिश्ता काफी मजबूत है, लेकिन प्रोफेशनल फ्रंट पर सिंगर को काफी परेशानियां झेलनी पड़ रही हैं. वो इसलिए क्योंकि सबा को पिछले 2 सालों से वॉइस ओवर का काम नहीं मिला था. जो अब जाकर मिला है. 

इस पूरी बात की जानकारी सबा ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए फैन्स को दी. उन्होंने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर कीं, साथ ही बताया कि उन्हें काम मिलने में कितनी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. 

सबा ने साथ ही ये वजह भी बताई कि जबसे उन्होंने ऋतिक को डेट करना शुरू किया है, लोगों मानने लगे हैं कि मुझे काम की जरूरत नहीं. जबकि वो अपने बिल्स खुद भरती हैं और घर का किराया भी. 

सबा ने लिखा- मैंने वापसी कर ली है. 2 साल बाद वॉइस ओवर कर रही हूं. हां, 2 साल बाद, लेकिन क्यों? मैं आपको बताती हूं. तो कुछ लोग जानते हैं और कुछ नहीं कि मैं एक वॉइस ओवर आर्टिस्ट रही हूं. वो भी 15 साल से. मैंने कई एड्स में वॉइस ओवर किया है.

"मैंने किसी को नहीं कहा कि मैं वॉइस ओवर की इंडस्ट्री क्विट कर रही हूं. न ही ये कहा कि मुझे अब इसमें दिलचस्पी नहीं रही. मैंने अपनी फीस भी नहीं बढ़ाई और न ही कुछ बदला, पर आखिर क्या हुआ जो मुझे काम मिलना बंद हो गया?"

"मुझे नहीं पता था, लेकिन एक महीने पहले ही मुझे अहसास हुआ और पता लगा कि मुझे क्यों काम नहीं मिल रहा है. मैं डायरेक्टर से मिली, जिनके साथ मैंने काफी काम किया है."

"मैंने उनसे पूछा कि आप लोग मुझे कॉल क्यों नहीं करते हैं अब. क्या हुआ है? और जो उन्होंने मुझे बताया वो सुनकर मेरा दिमाग सन्न रह गया. उन्होंने कहा कि हमें लगा कि तुम अब वॉइस ओवर करने में इंट्रस्टेड नहीं रही हो."

"मेरी नजरों में उस डायरेक्टर की बहुत इज्जत है. पर उन्होंने जब मुझे इनडायरेक्टली कहा कि मैं जिस शख्स को डेट कर रही हूं और लाइफ में जहां हूं, वहां होकर मुझे काम की क्या ही जरूरत होगी."

"मेरा एक सवाल है, वो ये कि क्या हम एक ऐसे समाज में रह रहे हैं, जहां अगर आपका पार्टनर सक्सेसफुल होता है तो आपको काम की जरूरत नहीं. क्यों आपको अपनी प्लेट खाने से भरने की जरूरत नहीं. अपने परिवार को पालने की जरूरत नहीं, क्योंकि वो सब देख लेगा."

"अगर ऐसा है तो मैंने अपना करियर खत्म कर दिया, क्योंकि मुझे काम की जरूरत नहीं, मेरा पार्टनर सक्सेसफुल है इसलिए। मुझे लगता है कि अगर कोई ये चीज सोच रहा है तो वो सबसे बड़ा मूर्ख है."

"जब दो लोग साथ आते हैं तो वो अपनी आइडेंटीटी नहीं भूलते हैं, न लाइफ को पीछे छोड़ते हैं और न ही करियर को. दोनों अपनी-अपनी जगह रहकर मजबूती शेयर करते हैं."

"मैं आज भी अपनी खाने की प्लेट अपने कमाए पैसों से भरना चाहती हूं. तो अगर आप लोगों के दिमाग में ये बात है कि मुझे काम की जरूरत नहीं तो आप गलत हैं. मैंने इंडस्ट्री को क्विट नहीं किया है. मुझे वॉइस ओवर्स करने हैं. अपनी सोच को बदलिए."