23 FEB 2025
Credit: Instagram
बॉलीवुड के हैंडसम हंक ऋतिक रोशन की गर्लफ्रेंड सबा आजाद को एक्टर संग अपने रिश्ते के चलते अक्सर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ता है.
अब SCREEN को दिए लेटेस्ट इंटरव्यू में सबा ने सोशल मीडिया पर होने वाली ट्रोलिंग पर चुप्पी तोड़ी है. सबा ने कहा कि अब वो ऑनलाइन ट्रोलिंग से खुद को परेशान नहीं होने देती हैं.
सबा ने कहा कि वो सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव नहीं हैं. कभी-कभी वो कुछ पोस्ट करती हैं और फिर महीनेभर का ब्रेक लेती हैं.
ऋतिक संग रिश्ते पर होने वाली ट्रोलिंग पर सबा बोलीं- मैं सोशल मीडिया को लेकर काफी खराब हूं. मैं 3 दिन तक लगातार कुछ पोस्ट करूंगी और फिर महीनेभर के लिए गायब हो जाती हूं.
एक परफॉर्मिंग आर्टिस्ट के लिए सोशल मीडिया एक तरह का पोर्टफोलियो बन चुका है. सोशल मीडिया से ऐसा रिश्ता है, जिसके बिना आप नहीं रह सकते और इसके साथ भी नहीं रह सकते.
वहीं, ऑनलाइन ट्रोलिंग पर सबा बोलीं- अगर आप खुशमिजाज इंसान हैं, तो आप फर्जी अकाउंट नहीं बनाएंगे और लोगों को ट्रोल नहीं करेंगे.
मैं किसी ऐसे इंसान की परवाह क्यों करूंगी, जो पीछे से निशाना साधता है, जिसका कोई चेहरा नहीं है. कोई नाम नहीं है और जो अपनी जिंदगी से निराश है.
ट्रोलिंग पर सबा आजाद ने आगे कहा- शुरुआत में मुझे लगा कि अगर मैं अपने काम से मतलब रख रही हूं, तो तुम्हें क्या मतलब है? लेकिन फिर, जब मैंने सोचा तो लगा कि यह सिर्फ दुखद है और इसके लिए रात भर जागना बेकार है.
सबा ने आगे कहा कि ट्रोलिंग को लेकर उन्होंने अब मोटी चमड़ी कर ली है. हालांकि, भले ही उन्हें अब फर्क पड़ना बंद हो गया है. लेकिन कभी-कभी उनपर इसका असर होने लगता है.
एक्ट्रेस बोलीं- आप मेरी तरफ आते रहें और फिर यह उम्मीद नहीं कर सकते कि मैं चुप रहूंगी. अब मुझे इस बात की परवाह नहीं है कि ऐसे लोग क्या कहते हैं.
बता दें कि सुजैन खान संग तलाक के बाद ऋतिक की जिंदगी में सबा आजाद प्यार की बहार लेकर आईं. साल 2022 से सबा और ऋतिक एक दूजे को डेट कर रहे हैं. दोनों अब अपने रिश्ते को लेकर काफी ओपन हैं.